25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baba Vanga की डरावनी भविष्यवाणी हुई सच! बच्चे हों या बूढ़े, सभी इसकी लत में पड़े

Baba Vanga Prediction 2025: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी हो रही है सच, मोबाइल फोन बनता जा रहा है ‘साइलेंट किलर’. जानें इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स.

Baba Vanga Prediction 2025: मोबाइल फोन- एक छोटे से डिवाइस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है और अब ऐसा लग रहा है कि मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी सच होती दिख रही है. बाबा वेंगा ने सालों पहले चेतावनी दी थी कि एक ऐसा यंत्र इंसान की जिंदगी का हिस्सा बनेगा, जो उसकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर खतरनाक असर डालेगा. आज मोबाइल फोन की लत और इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स देखकर उनकी बातें चौंकाने लगी हैं.

Baba Vanga Prediction 2025: मोबाइल बन रहा है ‘साइलेंट किलर’

आज हर उम्र का इंसान- बच्चा, युवा, बुज़ुर्ग, मोबाइल फोन का आदी बन चुका है. एक रिसर्च के अनुसार, औसतन लोग दिन में 4 से 7 घंटे मोबाइल स्क्रीन पर बिताते हैं. ज्यादा स्क्रीन टाइम न केवल आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि इससे नींद, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक व्यवहार पर भी नकारात्मक असर हो रहा है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, भविष्य में एक छोटा यंत्र होगा जो इंसानों को मानसिक रूप से बीमार बनाएगा. मौजूदा समय में, मोबाइल फोन इसी चेतावनी को हकीकत में बदलते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर 5000mAh बैटरी और 5G सपोर्ट, Samsung, POCO के अलवा यह ब्रांड्स भी हैं लिस्ट में शुमार

यह भी पढ़ें: 20 हजार है बजट? तो ये स्मार्टफोन्स आपके लिए हैं बेस्ट ऑप्शन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

यह भी पढ़ें: 30 हजार की रेंज में इन फोन्स ने मचा रखी है तबाही, OnePlus और Motorola जैसे ब्रांड्स भी शामिल

यह भी पढ़ें: 40 हजार से कम में मिल जाएंगे ये टॉप 5 बजट स्मार्टफोन्स, लिस्ट में एक से बढ़ कर एक नाम शामिल

Baba Vanga Prediction 2025: मोबाइल फोन से होने वाले संभावित नुकसान

नींद की कमी (Sleep Disorders)

डिजिटल डिप्रेशन और एंग्जायटी

बच्चों की ग्रोथ और सोशल स्किल्स पर असर

नजर की कमजोरी

Electromagnetic radiation से ब्रेन हेल्थ को खतरा.

Baba Vanga Prediction 2025: बच्चों और युवाओं पर सबसे बड़ा असर

मोबाइल का सबसे अधिक असर बच्चों और किशोरों पर पड़ रहा है. घंटों तक स्क्रीन से चिपके रहना उनके मानसिक विकास में बाधा डालता है और व्यवहार में चिड़चिड़ापन पैदा करता है. कई एक्सपर्ट इसे “डिजिटल ड्रग” तक कहने लगे हैं.

Baba Vanga Prediction 2025: बचाव कैसे करें?

स्क्रीन टाइम सीमित करें

सोने से पहले मोबाइल का इस्तेमाल बंद करें

फैमिली और आउटडोर टाइम बढ़ाएं

ब्लू लाइट फिल्टर का इस्तेमाल करें

बच्चों के मोबाइल यूज पर निगरानी रखें.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाबा वेंगा कौन थीं? जानिए भविष्यवाणी करने वाली रहस्यमयी महिला के बारे में

बाबा वेंगा को दुनिया एक ऐसी महिला के रूप में जानती है, जिनकी भविष्यवाणियां अक्सर सच साबित हुई हैं. वह बुल्गारिया की रहने वाली थीं और उनका असली नाम वैंगेलियापांडेवागुष्तेरोवाथा. बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. एक हादसे में उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी, लेकिन कहा जाता है कि इसी के बाद उनमें भविष्य देखने की अलौकिक शक्ति जागृत हुई.

बाबा वेंगा को कैसे मिली भविष्यवाणी की शक्ति?

कहते हैं कि जब बाबा वेंगा केवल 12 साल की थीं, तो एक भयंकर तूफान के दौरान उनकी आंखों में मिट्टी चली गई थी, जिससे उनकी दृष्टि पूरी तरह चली गई. इसके कुछ समय बाद उन्होंने ऐसे-ऐसे दावे किए, जो धीरे-धीरे सच साबित होते गए और उनकी रहस्यमयी शक्तियों की चर्चा दुनिया भर में फैलने लगी.

कौन-कौन सी भविष्यवाणियां हुईं सच?

बाबा वेंगा ने द्वितीय विश्व युद्ध, सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में 9/11 जैसे आतंकी हमलों, और बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी. यही वजह थी कि लोग उन्हें ‘बाल्कननॉस्ट्राडेमस’ के नाम से भी पुकारते हैं.

2025 को लेकर क्या कहा था बाबा वेंगा ने?

बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर एक डरावनी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि यह साल दुनिया के लिए बुरे समय की शुरुआत साबित होगा. उनके मुताबिक, इस साल से मानवता को ऐसे संकटों का सामना करना पड़ेगा जो सभ्यता को झकझोर कर रख देंगे. साथ ही, उन्होंने यूरोप में भीषण संघर्ष की आशंका भी जतायी थी.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel