Best Air Cooler: मई का महीना आज से शुरू हो गया है और भयंकर गर्मी भी पड़ने लगी है. ऐसे में इस तपती गर्मी में पंखे की जगह कूलर और AC ने ले लिया है. हालांकि, कई लोग AC अफोर्ड नहीं कर पाते, इसलिए कूलर खरीदना ही ज्यादा बेहतर समझते हैं. लेकिन जब वे कूलर खरीदने जाते हैं तो इस असमंजस में रहते हैं कि प्लास्टिक या फिर लोहे में से कौन सा कूलर उनके लिए बेस्ट है. ऑनलाइन से ऑफलाइन मार्केट में दो तरह के कूलर जिसमें प्लास्टिक और मेटल यानी लोहे के कूलर मिलते हैं. ज्यादातर अब डिमांड प्लास्टिक के कूलरों की हो गई है. डिजाइन से लेकर पोर्टेबल होने के कारण लोग घरों में प्लास्टिक के कूलर ही रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि लोहे या प्लास्टिक वाले में से कौन सा कूलर उनके लिए ज्यादा फायदेमंद और बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: Flipkart SASA LELE आज हो रहा शुरू, आधी कीमत पर स्मार्टफोन से लेकर TV-AC खरीदने का बेहतरीन मौका
प्लास्टिक कूलर के फायदे
- प्लास्टिक के कूलर वजन में हल्के होते हैं. जिस वजह से इसे कहीं भी आराम से रखा जा सकता है. वहीं, प्लास्टिक बॉडी होने के कारण इससे करंट लगने का डर भी नहीं होता.
- प्लास्टिक के कूलर हर साइज और तरह-तरह के डिजाइन में आते हैं. जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से कूलर खरीद सकते हैं.
- प्लास्टिक होने के कारण प्लास्टिक के कूलरों में जंग लगने का डर भी नहीं होता. जिससे इनका इस्तेमाल कई सालों तक किया जा सकता है. इसका रख-रखाव भी लोहे वाले कूलर से ज्यादा आसान है.
- प्लास्टिक के कूलर लोहे के कूलर की तुलना में कम आवाज करते हैं और इन्हें साफ करना भी आसान होता है.
- प्लास्टिक के कूलर लोहे के कूलर से ज्यादा किफायती होते हैं.
लोहे के कूलर के फायदे
- प्लास्टिक कूलर्स की तुलना में लोहे वाले कूलरों में ज्यादा पानी आता है. जिससे बार-बार कूलर में पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ती.
- लोहे वाले कूलरों में प्लास्टिक कूलर्स की तुलना में फैन स्पीड ज्यादा होती है. जिससे ये दूर तक हवा फेंकते हैं और कमरा जल्दी ठंडा कर देते हैं.
- लोहे के कूलर प्लास्टिक वाले कूलर्स की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं. हालांकि, इनमें जल्दी जंग लग जाता है.
- लोहे वाले कूलर को चलाने में बिजली की खपत ज्यादा होती है जबकि प्लास्टिक के कूलर्स में कम.
- लोहे के कूलर को चलाने पर तेज आवाज आती है जबकि प्लास्टिक के कूलर्स से नहीं.
- प्लास्टिक के कूलर लोहे के कूलर ज्यादा महंगे होते हैं.
कौन सा खरीदना रहेगा ज्यादा अच्छा?
प्लास्टिक और लोहे दोनों ही कूलर्स के अलग-अलग फायदे हैं. प्लास्टिक वाला जहां सस्ता, तो वहीं लोहे के कूलर्स महंगे होते हैं. लेकिन लोहे के कूलर्स ज्यादा अच्छी हवा देते हैं और कमरा जल्दी ठंडा करते हैं. ऐसे में आप अपने बजट और सुविधा अनुसार कूलर का चयन कर सकते हैं. अगर आपको कम बजट में कूलर खरीदना है तो आप प्लास्टिक वाला कूलर खरीद सकते हैं . हालांकि, अगर आप ज्यादा अच्छी ठंडी हवा चाहते हैं तो फिर आपके लिए लोहे के कूलर्स अच्छे ऑप्शन हैं.
यह भी पढ़ें: कम बिजली खपत के बाद भी आ रहा ज्यादा बिल? कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें