24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio को पीछे छोड़ Airtel ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सरहद की निगहबानी में सेना को होगी सहूलियत

इसके साथ ही एयरटेल समुद्र तल से 16,700 फुट ऊपर सेवाएं देने वाली एकमात्र निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है.

Airtel 4G in Galwan Daulat Beg Oldie: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने लद्दाख के सीमावर्ती शहर गलवान और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना 4जी नेटवर्क शुरू किया है. कंपनी की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है.

भारती एयरटेल कंपनी की ओर से दी गई इस जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही एयरटेल समुद्र तल से 16,700 फुट ऊपर सेवाएं देने वाली एकमात्र निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है.

एयरटेल ने मिलाया भारतीय सेना के साथ हाथ

एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने कहा, भारती एयरटेल ने सीमावर्ती शहर गलवान और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना नेटवर्क शुरू करने के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया है. डीबीओ सीमावर्ती शहर की सबसे उत्तरी सैन्य चौकी है.

एयरटेल ने कारगिल, सियाचिन, गलवान, डीबीओ और चांगथांग क्षेत्रों में 17 मोबाइल टावर लगाये हैं, जिससे लद्दाख के दूरदराज के गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ गई है.

भारत-चीन सीमा की निगहबानी में काम आयेगा एयरटेल का नेटवर्क

पीटीआई भाषा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी की ओर से जारी किये गए बयान के अनुसार, एयरटेल ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए लेह सिग्नलर्स के साथ मिलकर काम किया.

बताते चलें कि गलवान और डीबीओ, दोनों लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर काराकोरम रेंज के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित हैं.

BSNL – Jio – Airtel – Vi यूजर्स स्पैम कॉल्स को कहें Good Bye, आ गया आपके काम का अपडेट

Jio , Airtel , VI , BSNL के 1.7 करोड़ SIM Card बंद, भारत सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा एक्शन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel