24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bridal Fish HairStyle: दुल्हन का मछली वाला हेयरस्टाइल हो गया वायरल, लोग बोले- अब इसे पानी में छोड़ दो

Bridal Fish HairStyle Viral Video: यह हेयरस्टाइल भले ही कला और क्रिएटिविटी का शानदार नमूना हो, लेकिन इसे दुल्हन के लिए व्यावहारिक नहीं माना जा रहा. इसके बावजूद यह अनोखी स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Bridal Fish HairStyle Viral Video: दिल्ली के हेयरस्टाइलिस्टरिशव तिवारी ने एक दुल्हन के बालों को मछली के आकार में स्टाइल किया, जिससे इंटरनेट पर हलचल मचगई. इस अनोखे हेयरस्टाइल का वीडियो 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर लाइक्स 1 मिलियन और कमेंट्स 12 हजार हैं.

कैसा है यह अनोखा हेयरस्टाइल?

हेयरस्टाइल में मछली की तरह स्केल्स, फिन्स और आंखों जैसी डिटेल्स बनाई गई हैं.हेयरस्प्रे का इस्तेमाल कर इसे स्थिर और टिकाऊ बनाया गया है.

यह हेयरस्टाइल MET Gala-worthy लग सकता है, लेकिन दुल्हन के लिए कितना उपयुक्त है, इस पर बहस जारी है.

यह भी देखें: Viral Video: सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए चिड़िया ने लगा दी जान, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: ‘Wash Your Face Like a Man’ ट्रेंड सोशल मीडिया में वायरल, क्या चीज है ये?

सोशल मीडिया पर कैसी रही प्रतिक्रिया?

एक यूजर ने लिखा, “Ocean में हो रही है क्या शादी?” दूसरे ने मजाक किया, “अब इसे पानी में छोड़ दो, तैरती रहेगी!” वहीं, कई लोगों ने इसे “सबसे खराब हेयरस्टाइल” करार दिया.

क्या यह नया ट्रेंड बन सकता है?

हालांकि यह हेयरस्टाइल कला और क्रिएटिविटी का शानदार उदाहरण है, लेकिन इसे दुल्हन के लिए व्यावहारिक नहीं माना जा रहा है. फिर भी, यह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या आप इस अनोखे हेयरस्टाइल को आजमाना चाहेंगे?

यह भी पढ़ें: ‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ फिर ट्रेंड में, राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ा नया विवाद

यह भी पढ़ें: Viral Video: गूगल मैप ने फिर कर दिया ‘मोए-मोए’! अधूरे फ्लाईओवर पर लटका दी कार, आगे जो हुआ…

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel