23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL Limited Offer! साल भर से ज्यादा की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं यह प्लान्स, जल्द उठा लें इनका लाभ

BSNL Limited Offer: सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर, भारत संचार निगम लिमिटेड ने ₹1499 और ₹2399 में लंबी अवधि का प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह दोनों प्लान्स कल यानि 31st March तक ही वैलिड रहेंगे.

BSNL Limited Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जो एक सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर है, इसी महीने होली के अवसर पर शानदार ऑफर के तहत 2 धमाकेदार प्लान्स पेश किये थे जो साल भर से ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आते है. इन प्लान्स की कीमत ₹1,499 और ₹2,399 है.

इन ऑफर्स का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक वैधता और डेटा प्रदान करना है, जिससे वे बिना किसी चिंता के सेवाओं का आनंद ले सकें. ध्यान देने वाली बात यह है की यह दोनों प्लान्स कल यानि 31st March तक ही वैलिड रहेंगे. यूजर्स BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या सेल्फकेयर ऐप के माध्यम से इन प्लान्स को रिचार्ज कर सकते हैं. आइये विस्तार से जानते हैं दोनों प्लान्स में क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं जिसका आप भरपूर फयदा उठा सकते है.

BSNL का ₹1,499 वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में  ग्राहकों को एक वर्ष तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, हर दिन 100 मुफ्त SMS भेजने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. डेटा की बात करें तो यूजर्स को कुल 24GB डेटा मिलेगा, जो कम डेटा उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए आदर्श है. पहले इस प्लान की वैधता 336 दिनों की थी, जिसे अब बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है, जिससे यह ऑफर और भी लुभावना बन गया है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

BSNL का ₹2,399 वाला प्लान

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कई आकर्षक सुविधाएं मिल रही हैं. इस प्लान में वॉयस कॉलिंग की अनलिमिटेड सुविधा उपलब्ध है, जिससे ग्राहक बिना किसी रुकावट के कॉल कर सकते हैं. साथ ही, रोजाना 100 SMS मुफ्त दिए जा रहे हैं. डेटा की बात करें तो ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि पहले इस प्लान की वैधता 395 दिन थी, जिसे अब बढ़ाकर 425 दिन कर दिया गया है, जिससे यूजर्स को और अधिक समय तक इन सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े: Jio ने दूर कर दी करोड़ो यूजर्स की टेंशन, इस प्लान में मिलता है 365 दिनों की वैलिडिटी और डेली 2.5GB डेटा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel