23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL ने छुड़ाए जियो एयरटेल के पसीने, मात्र ₹599 में पेश किया डेली 3GB डेटा वाला प्लान

BSNL ने ₹599 का एक आकर्षक प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पुरे 84 दिनों के लिए मिलती है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो लंबे समय तक चलने वाली डेटा की तलाश में हैं.

भारत की सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 84 दिनों की वैधता वाला एक बेहद किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसे बाजार में मौजूद सबसे बेहतर प्लानों में से एक माना जा रहा है. इस प्लान की खास बात है कि इसमें कीमत के मुकाबले भरपूर FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा दिया जा रहा है. जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां 84 दिनों की वैधता के साथ सिर्फ 1.5GB प्रतिदिन डेटा वाले प्लान को ₹599 से अधिक कीमत पर पेश कर रही हैं, वहीं BSNL ने भारतीय ग्राहकों की जेब का ख्याल रखते हुए महज इतने में 3GB प्रतिदिन डेटा वाला प्लान उपलब्ध कराया है. आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल और इससे मिलने वाले फायदे.

BSNL का ₹599 वाला प्लान  

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का ₹599 प्रीपेड प्लान एक बार फिर ग्राहकों के बीच चर्चा में है. इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता 84 दिनों की है, यानी कुल मिलाकर यूजर्स को 252GB डेटा मिलता है.

यह भी पढ़े: 5G की रेस में BSNL ने पकड़ी रफ्तार, इन शहरों में शुरू हुआ नेटवर्क टेस्टिंग

यह प्लान बीएसएनएल के ‘वॉयस वाउचर’ सेक्शन के तहत पूरे भारत में उपलब्ध है और लंबे समय से सक्रिय है. गौरतलब है कि बीएसएनएल ने इस प्लान को कुछ साल पहले ‘वर्क फ्रॉम होम’ (WFH) प्लान के तौर पर पेश किया था, जो अब भी कई ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है.

कमबैक की राह पर BSNL 

यूजर्स इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सस्ते दामों में डेटा का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप Bharti Airtel या Reliance Jio के 5G कवरेज एरिया में नहीं रहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए किफायती विकल्पों में से एक साबित हो सकता है. BSNL ने अब तक देशभर में 75,000 से अधिक साइट्स पर 4G सेवा शुरू कर दी है और जून 2025 तक 1 लाख 4G साइट्स का लक्ष्य पूरा करने की तैयारी में है. खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel