23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL ने फिर उड़ाई जियो और एयरटेल की नींद, पेश किया 5 महीनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा वाला प्लान

BSNL Recharge Plan: BSNL एक और शानदार और किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आया है. इस नए प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य बेहतरीन फायदे मिलेंगे. खास बात यह है कि यह प्लान पूरे 160 दिनों तक वैध रहेगा.

BSNL Recharge Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जब से अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी की है, तब से ग्राहक किफायती कीमत वालों रिचार्ज प्लान्स की तलाश में जुटे रहते हैं. इसी कड़ी में BSNL ने अपना नया ₹997 रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो कई आकर्षक लाभों के साथ आता है. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा, Zing Music जैसी सुविधाएं मिलेंगी. आइए समझते हैं प्लान के बारे में विस्तार से और जानते हैं इसमें क्या-क्या लाभ मिलता है.

BSNL का ₹997 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का ₹997 वाला प्लान 160 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को करीब पांच महीने तक बिना किसी रुकावट के सेवा मिलेगी. इस दौरान, यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा, यानी पूरे प्लान की अवधि में लगभग 320GB डेटा का फायदा उठाया जा सकता है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS और भारतभर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

ग्राहक इस प्लान के तहत कई लोकप्रिय वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon & Astrotell, Gameium, Zing Music, WOW Entertainment, BSNL Tunes और Lystn Podcast शामिल हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

BSNL की बढ़ रही है लोकप्रियता

बीएसएनएल अपनी 4G सेवा के लॉन्च की तैयारी में जुटा हुआ है और इसके लिए डेटा सेंटर भी तैयार किया जा रहा है, जिसे टाटा द्वारा विकसित किया जा रहा है. 4G सेवा के शुरू होते ही BSNL के ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके अलावा, बीएसएनएल अपने 5G नेटवर्क पर भी काम कर रहा है. इसी कड़ी में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 5G नेटवर्क को हरी झंडी दे दी है.

यह भी पढे़: BSNL ने कराई करोड़ों IPL फैंस की मौज, मात्र ₹251 में मिल रहा 251GB डेटा का लाभ

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel