26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8GB रैम, 50MP कैमरा बड़ी बैटरी और डिस्प्ले, 10 हजार में और क्या चाहिए?

Budget Smartphone: एंट्री लेवल कैटेगरी में आया यह नया स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और रैम प्लस फीचर वाला है. ये खूबियां इसे खास बनाती हैं. आइए नजर डालें इसकी डीटेल्स पर-

Budget Smartphone Vivo Y18 Price: स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपने एक और Y-सीरीज स्मार्टफोन वीवो Y18 लॉन्च किया है. एंट्री लेवल बजट कैटेगरी में आया यह नया फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और रैम प्लस फीचर वाला है. ये खूबियां इसे खास बनाती हैं. आइए नजर डालें इसकी डीटेल्स पर-

डिस्प्ले और रैम

एंट्री-लेवल स्मार्ट मोबाइल फोन वीवो Y18 में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 1,612×720 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. यह किफायती हैंडसेट बेहतर प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी G85 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसका रैम प्लस फीचर उपयोग कर रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह आउट ऑफ बॉक्स फनटच OS 14 पर बूट करता है.

13 हजार से कम दाम में आया Realme C65 5G, फीचर्स और डिजाइन दिल जीत लेंगे

7 हजार में 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, कूट-कूट कर भरी हैं खूबियां

Nokia का यह शानदार फोन खरीदें मात्र 6 हजार में, दिल जीत लेंगे धांसू फीचर्स

कैमरा की बात

कैमरे के मोर्चे पर बात करें, तो सेल्फी और वीडियो चैट के लिए वीवो Y18 स्मार्टफोन f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा दिया गया है. फोन को 5,000mAh की बड़ी बैटरी पावर देती है, और यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

पैसा कितना लगेगा?

वीवो Y18 में की कीमत 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है।कंपनी ने इस हैंडसेट को काले और हल्के नीले रंग में पेश किया है. इसे कुछ ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म और कंपनी के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Vivo Y18 की कीमत क्या है?

4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत ₹8,999 है, और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹9,999 है।

Vivo Y18 की डिस्प्ले का आकार क्या है?

फोन में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले है।

फोन का रिज़ॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट क्या है?

रिज़ॉल्यूशन 1,612×720 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Vivo Y18 में कौन सा चिपसेट है?

यह मीडियाटेक डायमेंसिटी G85 चिपसेट से लैस है।

रैम और स्टोरेज कितनी है?

इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे रैम प्लस फीचर के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

सस्ते 4G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में Jio, Nokia, Lava और Itel से मिलाया हाथ

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel