ChatGPT Thank You Cost: जब आप ChatGPT से बात करते हुए “Please” या “Thank You” जैसे शिष्ट शब्द इस्तेमाल करते हैं, तो यह सिर्फ अच्छे मैनर्स नहीं दिखाता — बल्कि OpenAI को $$$ में खर्च भी आता है!
कितना खर्च?
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में बताया कि ऐसे विनम्र शब्दों के साथ किए गए हर बातचीत में कंपनी को बिजली के खर्च के तौर पर लाखों डॉलर चुकाने पड़ते हैं. वजह? हर बार ChatGPT जवाब देने के लिए गिनती में नहीं, अरबों डेटा पॉइंट्स प्रोसेस करता है, चाहे वह किसी बड़े सवाल का जवाब हो या सिर्फ “You’re welcome” कहना.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
2024 में एआई डेटा सेंटर्स की बिजली खपत
- दुनिया भर में AI डेटा सेंटर्स ने 2024 में करीब 415 टेरावॉट-ऑवर्स (TWh) बिजली की खपत की.
- यह इतनी बिजली है कि इससे पूरे भारत के कई राज्यों को एक साल तक रोशन किया जा सकता है!
तो अब क्या “Thank You” नहीं बोलें?
नहीं! सैम ऑल्टमैन ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी, ताकि लोगों को बताया जा सके कि AI कितना भारी इंफ्रास्ट्रक्चर मांगता है.
आप आराम से शिष्ट भाषा का प्रयोग करते रहें, पर साथ ही AI के एनर्जी यूसेज को लेकर सचेत रहना भी जरूरी है.
आपके लिए बोनस फैक्ट
ChatGPT जैसे बड़े भाषा मॉडल हर बार जवाब देने के लिए जितना काम करते हैं, वो एक स्मार्टफोन को पूरे दिन चलाने से कहीं ज्यादा एनर्जी लेता है.
यह भी पढ़ें: 17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य
यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार
यह भी पढ़ें: देश में पहली AI टीचर की एंट्री! सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही ‘ईको’
यह भी पढ़ें: AI ने बना डाली पूरी फिल्म! बिना किसी एक्टर–डायरेक्टर ‘Love You’ ने रच दिया इतिहास