23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chinese App Ban: गलत भारतीय नक्शा दिखा कर फंस गया चीनी एप्प Ablo, भारत सरकार ने बैन करने के लिए Google को भेजा नोटिस

Chinese App Ban: एक बार फिर चीनी एप्प Ablo विवादों में फंस गया है. एप्प में गलत भारतीय नक्शा दिखाने के कारण भारत सरकार ने Google को प्ले स्टोर से Ablo को हटाने का निर्देश दे दिया है.

Chinese App Ban: सुरक्षा कारणों और विवादों के चलते कई सारे चीनी एप्पस भारत सरकार द्वारा पहले ही बैन करवाए जा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर एक चीनी एप्प Ablo विवादों में फंस गया है. जिस कारण से Ablo एप्प को बैन करने के लिए भारत सरकार ने Google को नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा गूगल को प्ले स्टोर से चीनी एप्प Ablo को हटाने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts में नये फीचर्स की एंट्री: क्रिएटर्स को मिलेगा एडिटिंग का सुपरपावर

भारतीय नक्शे से लक्षद्वीप को कर दिया अलग

दरअसल, चीन का इंटरनेशनल वीडियो चैट एप्प Ablo भारत का गलत नक्शा दिखाने के कारण विवादों में घिर गया है. Ablo एप्प में दिखाए गए भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश से अलग कर दिया गया है. यहां तक कि लक्षद्वीप को भारतीय नक्शे से पूरी तरह गायब कर दिया गया है. इसे लेकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने अपनी जांच में पाया कि एप्प द्वारा दिखाया जा रहा नक्शा भारतीय कानूनों के खिलाफ है. जिसके बाद मंत्रालय ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया और गूगल को प्ले स्टोर से Ablo एप्प को हटाने के लिए नोटिस भेज दिया गया.

नोटिस में सूचना मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि चीनी एप्प Ablo द्वारा भारतीय नक्शे को गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है. जिससे भारत की संप्रभुता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही नोटिस में क्रिमिनल लॉ (संशोधन) अधिनियम, 1990 का हवाला देते हुए बताया गया है कि, गलत तरीके से भारतीय नक्शे को दिखाना एक दंडनीय अपराध है. इसके अलावा नोटिस में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(b) के बारे में भी बताया गया है. जिसके अंतर्गत ऐसे ऑनलाइन कंटेंट जिससे भारतीय कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. वैसे कंटेंट को भारत सरकार हटा सकता है.

क्या है चीनी एप्प Ablo

बता दें कि, चीनी एप्प Ablo बेल्जियम कंपनी मैसिवमीडिया द्वारा तैयार किया गया इंटरनेशनल वीडियो चैट एप्प है. जिसे बाद में Match Groupने अधिग्रहित कर लिया था. Ablo एप्प के जरिए दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं. एप्प में यूजर्स किसी भी दूसरे यूजर्स से वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए बात कर सकते हैं. वहीं, यह पहली बार नहीं है जब भारत सरकार द्वारा किसी चीनी एप्प को बैन किया जा रहा है. इससे पहले भी कई सारे चीनी एप्प को भारत सरकार बैन कर चुकी है. अब चीनी एप्प Ablo को भी गूगल से हटाने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Richest Female YouTubers: भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स, जानिए इनकी नेट वर्थ

यह भी पढ़ें: YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel