CMF Phone 2 Pro Sale Starts: हाल ही में लॉन्च हुए Nothing के CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज 5 मई से स्टार्ट हो गई है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Nothing लवर्स इस नए मॉडल को खरीद सकते हैं. आज पहली सेल पर कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ इसे खरीदने का आपके पास बेहतरीन मौका है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट प्रोसेसर से लैस CMF Phone 2 Pro में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. बढ़िया कैमरा क्वालिउटी से लेकर गेमर्स के लिए लंबी बैटरी लाइफ भी दी गई है. तो चलिए जानते हैं पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स के बारे में.
यह भी पढ़ें: 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन ₹25,000 के अंदर – गेमिंग, कैमरा और परफॉर्मेंस के बादशाह!
मिल रहा ऑफर
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर CMF Phone 2 Pro की पहली सेल शुरू हो गई है. इस मॉडल को कंपनी ने दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB लॉन्च किया है. जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. लेकिन आज पहली सेल पर Nothing लवर्स को 1000 रुपये का बैंक ऑफर और साथ में 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिससे आप बेस मॉडल को सिर्फ 16,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्पले: CMF Phone 2 Pro में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस स्पोर्ट के साथ 6.77 इंच का HDR10+ स्पोर्ट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.
कैमरा: CMF Phone 2 Pro के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो सेकेंडरी लेंस और 8MP का Ultra Wide कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए गेमर्स व अन्य यूजर्स को CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करेगा.
बैटरी: 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ CMF Phone 2 Pro में 5000 mAh की बैटरी दी गई है.
रैम और स्टोरेज: CMF Phone 2 Pro में दो वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें पहला 8GB+128GB और दूसरा 8GB+256GB का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.
कलर: ग्राहकों को CMF Phone 2 Pro में चार कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें ब्लैक(Black), व्हाइट(White), लाइट ग्रीन (Light Green) और ओरेंज (Orange) कलर का ऑप्शन दिया गया है.
ऐसे में अगर आप गेम खेलने या फिर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो फिर ये फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें