Proxy, Drive, Telegram: सरकार द्वारा अश्लील वेबसाइट्स और कंटेंट पर बैन लगाए जाने के बावजूद यह सामग्री अभी भी कई डिजिटल रास्तों से लोगों तक पहुंच रही है. तकनीक के नये हथकंडों का इस्तेमाल कर यूज़र्स इन प्रतिबंधों को चकमा दे रहे हैं, जिससे सरकार की सख्ती के बावजूद भी यह अश्लील सामग्री इंटरनेट पर मौजूद है.
VPN और प्रॉक्सी का दुरुपयोग
सबसे आम तरीका है VPN (Virtual Private Network), जिसकी मदद से यूजर्स अपनी लोकेशन छिपाकर प्रतिबंधित वेबसाइट्स तक पहुंच बना लेते हैं. इसके अलावा, कई प्रॉक्सी वेबसाइट्स भी उपलब्ध हैं, जो बिना VPN के ही ऐक्सेस का रास्ता खोल देती हैं. इन दोनों तरीकों पर कड़ा नियंत्रण जरूरी है.
Telegram बना अंडरग्राउंड बाजार
Telegram जैसे प्लैटफॉर्म अब अश्लील वीडियो और क्लिप्स के लिए अंडरग्राउंड मार्केट में बदल चुके हैं. यहां बने निजी या पब्लिक चैनलों के जरिए कंटेंट आसानी से शेयर किया जा रहा है. इन पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.
Cloud Drive और लिंक शेयरिंग
Google Drive, Mega.nz जैसी क्लाउड स्टोरेज सेवाओं का भी गलत इस्तेमाल हो रहा है.यूजर्स फोल्डर बनाकर अश्लील कंटेंट अपलोड कर रहे हैं और फिर उसका लिंक सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर शेयर किया जा रहा है. इससे जुड़े अकाउंट्स और शेयरिंग लिंक पर नजर रखनी होगी.
Only Fans जैसे प्लैटफॉर्म के विकल्प
हालांकि भारत में Only Fans आधिकारिक रूप से बैन है, लेकिन इसके कई विकल्प और निजी वेबसाइट्स अब वही सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. इन पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई की जरूरत है.
ब्राउजर एक्सटेंशन और कोडवर्ड ट्रिक्स
कुछ यूजर्स ब्राउजर एक्सटेंशन के जरिये बैन की गई साइट्स तक पहुंच बना रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कोडवर्ड और इमोजी के जरिये अश्लील लिंक शेयर किये जा रहे हैं.प्लैटफॉर्म्स को इस पर ध्यान देना होगा.
सरकार के सामने चुनौती
सरकार के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वह इन डिजिटल तरीकों को रोकने के लिए तकनीकी उपायों को और मजबूत करे, ताकि समाज में फैल रही अश्लीलता पर अंकुश लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: फोन में छिपा है सीक्रेट मोड! लड़कियां कर रही हैं जमकर इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: App Uninstall करने के बाद भी नहीं छोड़ते पीछा! चोरी-छिपे एक्सेस करते हैं डेटा, ऐसे लगाएं इन पर ब्रेक
यह भी पढ़ें: बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें