26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk Sold X: एलन मस्क ने बेच डाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X, जानिए कौन है नया मालिक

Elon Musk Sold X : एलन मस्क ने हाल ही में ऐलान किया है कि xAI ने X का अधिग्रहण कर लिया है. जानिए क्या है यह डील

Elon Musk Sold X To xAI: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी xAI ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण किया है. यह सौदा $33 बिलियन के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें X का मूल्यांकन $33 बिलियन और xAI का मूल्यांकन $80 बिलियन किया गया है.

साल 2022 में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदनेवाले एलन मस्क का मानना है कि इस विलय से xAI की उन्नत AI क्षमताएं और X की व्यापक पहुंच काे संभव बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स को अधिक स्मार्ट और सार्थक अनुभव मिलेंगे.

एलन मस्क ने xAI की स्थापना मार्च 2023 में की थी. इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को बे एरिया, कैलिफॉर्निया में स्थित है. कंपनी ने बपना उद्देश्य ब्रह्मांड की सच्ची प्रकृति को समझना और ज्ञान की खोज में मानवता की सहायता करना है.

इस अधिग्रहण के माध्यम से, xAI और X के बीच डेटा, मॉडल, गणना, वितरण और प्रतिभाओं काे साथ लाया जाएगा. इससे एक संयुक्त कंपनी का निर्माण होगा, जिसका कुल मूल्यांकन $113 बिलियन होगा.​

यह विलय एलन मस्क की विभिन्न उपक्रमों को एकीकृत करने की रणनीति का हिस्सा है, जिससे उनकी कंपनियों के बीच संसाधनों और क्षमताओं का अधिकतम उपयोग हो सके. इससे X के यूजर्स को भविष्य में AI-समर्थित नयी सुविधाएं और सेवाएं मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की मां, टेस्ला-स्पेसएक्स में निवेश, रॉलेक्स की घड़ी और आर्मी अफसर को 72 लाख का चूना! पूरा मामला जानकर दिमाग हिल जाएगा

यह भी पढ़ें: Twitter Logo: 30 लाख में ‘उड़ गई’ ट्विटर की नीली चिड़िया, टेक जगत में मची हलचल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel