टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए मशहूर Elon Musk ने अब मैसेजिंग की दुनिया में कदम रख दिया है. उनकी कंपनी X (जिसे पहले Twitter कहा जाता था) ने एक नया चैटिंग प्लेटफॉर्म XChat लॉन्च किया है. यह ऐप सीधे तौर पर WhatsApp, Telegram और Signal जैसे पॉपुलर ऐप्स को टक्कर देने की तैयारी में है.

क्या है XChat?
XChat, Elon Musk की X ऐप का एक नया इंटीग्रेटेड मैसेजिंग फीचर है, जिसे बेहद सुरक्षित, फास्ट और प्राइवेसी-फोकस्ड बनाया गया है. Musk का दावा है कि यह फीचर यूजर्स को “फोन नंबर के बिना भी” चैट करने, कॉल करने और फाइल शेयर करने की आजादी देगा.
XChat के टॉप फीचर्स
- एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: चैट्स को Bitcoin जैसी तकनीक से सुरक्षित बनाया गया है ताकि कोई थर्ड पार्टी आपकी बातचीत न पढ़ सके.
- वैनिशिंग मैसेजेस: मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे, जिससे गोपनीयता बनी रहेगी.
- फोन नंबर की जरूरत नहीं: WhatsApp के उलट, XChat को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है.
- वीडियो और ऑडियो कॉलिंग: क्रॉस-प्लेटफॉर्म कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, वो भी बिना किसी नंबर के.
- फास्ट परफॉर्मेंस: यह Rust प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर आधारित है, जो सिक्योर और हाई-परफॉर्मेंस मानी जाती है.
- फाइल शेयरिंग: डॉक्यूमेंट्स, इमेज, ऑडियो और वीडियो फाइल्स आसानी से भेजी जा सकती हैं.
WhatsApp से कैसे अलग है XChat?

लॉन्च डिटेल्स
XChat फिलहाल बीटा स्टेज में है और केवल X के पेड यूजर्स (X Premium Members) को ही यह सुविधा मिल रही है. Musk ने संकेत दिया है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. यदि XChat अपने वादों पर खरा उतरता है, तो यह न केवल WhatsApp बल्कि कई अन्य मैसेजिंग ऐप्स के लिए भी चुनौती बन सकता है.
यह भी पढ़ें: एक AI फीचर के लिए Telegram एलन मस्क के साथ करेगा 2568 करोड़ रुपये की डील!
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: आज बारिश होगी या नहीं? ये सरकारी ऐप बताएगा मौसम का हाल
यह भी पढ़ें: FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखरी मौका! इस तारीख तक घर बैठे बदल लें डिटेल्स, नहीं लगेगा एक भी पैसा