22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk और Giorgia Meloni के बीच अफेयर? वायरल तस्वीरों पर मस्क ने तोड़ी चुप्पी!

Eloni Meloni: क्या Elon Musk डेट कर रहे हैं Giorgia Meloni को? वायरल फोटो पर मस्क ने दिया जवाब, जानिए अफवाह की असलियत और दोनों का क्या है रिश्ता.

Eloni Meloni: सोशल मीडिया पर इन दिनों टेस्ला और X (Twitter) के मालिक एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोग कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता तो नहीं है? इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो उनके “भावी बच्चे” का नाम भी सुझा दिया – “एलोनी मेलोनी!”

लेकिन इस पूरे मामले पर अब एलन मस्क ने खुद सामने आकर सफाई दी है. मस्क ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मेरे और मेलोनी के बीच कोई रोमांटिक संबंध नहीं है. मैं उस दिन अपनी मां के साथ था.”

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

“प्रोफेशनल और डिप्लोमैटिक”

इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान मस्क ने मेलोनी की तारीफ करते हुए उन्हें “अंदर से और भी खूबसूरत” बताया था, जिसके बाद यह अफवाहें और ज़ोर पकड़ गईं. जॉर्जिया मेलोनी ने भी इन बातों को अफवाह करार देते हुए कहा कि वे एलन मस्क की केवल “अच्छी दोस्त” हैं और उनके बीच का रिश्ता सिर्फ़ प्रोफेशनल और डिप्लोमैटिक है.

तस्वीरों में दिख रही मुस्कान और गालों पर चुम्बन को बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने केवल एक “सभ्य मुलाकात की झलक” बताया है, ना कि किसी प्रेम कहानी की शुरुआत.

इस पूरी कहानी ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तस्वीर को लेकर कैसे बिना पुष्टि के अफवाहें उड़ने लगती हैं, और सेलेब्रिटीज को बार-बार इनका खंडन करना पड़ता है.

Elon Meloni Viral Photos

Eloni Meloni Viral Pics Collage
Eloni meloni viral pics collage

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की मां का भारत प्रेम! पीएम मोदी के ट्वीट पर दिया इमोजी वाला जवाब

यह भी पढ़ें: Elon Musk Net Worth: 2 महीनों में ₹7 लाख करोड़ गंवाने के बावजूद कैसे बने रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति?

यह भी पढ़ें: Who Is Elon Musk: तकनीक को हथियार बनाकर एलन मस्क कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel