Flipkart SASA LELE Starts Today: अगर आप नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर फ्रिज-टीवी और कई अन्य होम अप्लायंसेज खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं तो फिर अपने सामान की लिस्ट तैयार कर लीजिए. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू होने वाला है मेगा सेल ‘SASA LELE.’जो सिर्फ सेल नहीं बल्कि डबल सेल (Double Sale)है. इस डबल सेल में आपको हर प्रोडक्ट पर मिलेगा 50% डिस्काउंट, 2x ऑफर+ 2x रिवॉर्ड्स और भी बहुत सारे ऑफर्स. ऐसे में अगर आपके पास Flipkart Plus Membership है तो आपको आज बेहतरीन और धमाकेदार डील्स हाथ लगने वाली है. हालांकि, बिना मेंबरशिप वाले ग्राहकों को इस सेल के लिए 2 मई का इंतजार करना होगा. बिना मेंबरशिप वाले ग्राहकों के लिए यह सेल 2 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
क्या-क्या मिलेंगे ऑफर्स
Flipkart के इस ‘SASA LELE’ सेल में आपको स्मार्टफोन्स,iPhone, AC-कूलर व घर सजाने से लेकर फैशन तक के हर प्रोडक्ट पर मिलेगा 50% तक का डिस्काउंट. इतना ही नहीं, इस सेल में आपको मिलेगा बाय वन गेट वन विद 50% (BUY ONE GET ONE WITH 50%) जैसे शानदार ऑफर्स. यानी अगर आप कोई भी दो प्रोडक्ट खरीदते हैं तो फिर आपको दूसरे प्रोडक्ट पर 50% की भारी छूट मिलेगी. इसके अलावा अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर SBI Bank के Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको अलग से 10% तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही इस सेल में आपको एक्सचेंज ऑफर के साथ नो कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) की सुविधा भी मिलेगी.
सस्ते में स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका
अगर Flipkart के इस SASA LELE में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको Android से लेकर iPhone पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में आप iPhone 16, Samsung Galaxy S24 5G, motorola से लेकर Nothing Phone पर भी आपको डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर्स मिलेंगे. वहीं, अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप को इस सेल में Realme Narzo N53, Redmi A3 और Infinix Smart 8 पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाएगा.
AC पर मिलेगी सस्ती डील्स
इस गर्मी में आप घर में AC लगवाने की सोच रहे हैं तो फिर Flipkart SASA LELE में आपको Voltas से लेकर LG, Samsung, Blue Star और Daikin जैसे ब्रांडेड कंपनी की एसी कम दाम में खरीदने का मौका मिलेगा. आप इस सेल में 50% तक के डिस्काउंट के साथ अन्य ऑफर्स का फायदा उठाकर सस्ते में स्प्लीट एसी खरीद सकेंगे.
लैपटॉप पर धमाकेदार डील्स
लैपटॉप कि बात करें तो आप इस सेल में DELL के लैपटॉप से लेकर HP, ASUS और अन्य ब्रांडस के लैपटॉप व Chromebook पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलने वाला है. इस सेल में 20 से 30 हजार रुपये के लैपटॉप पर 4,750 रुपये का डिस्काउंट, 30 से 40 हजार रुपये के लैपटॉप्स पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट, 40 से 60 हजार रुपये के लैपटॉप्स पर 6000 हजार रुपये का डिस्काउंट और 60 हजार से ऊपर के लैपटॉप्स पर 8000 रुपये तक के डिस्काउंट मिल जाएंगे.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें