24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friendship Day पर दोस्त को क्या गिफ्ट दें? 1000 रुपये से सस्ते, यहां हैं बेस्ट ऑप्शंस

Friendship Day Gift Under 1000: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को खास गिफ्ट देना चाहते हैं और यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या हो, तो हम आपकी मदद कर देते हैं. आइए नजर डालें एक हजार रुपये के बजट में आनेवाले गैजेट्स के बारे में, जो आप दोस्त को देकर अपनी दोस्ती को खास बना सकते हैं-

Friendship Day Gift Under 1000: दोस्त काे फ्रेंडशिप डे पर कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं और बजट टाइट है, तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. हम आपको बता रहे हैं एक हजार रुपये के बजट में आनेवाले ऐसे गैजेट्स के बारे में, जो देखने में हैं तो छोटे, लेकिन इनकी जरूरत बड़ी पड़ती है. इस International Friendship Day 2024 जानें ट्रेंडिंग, यूनिक औरव किफायती गिफ्ट्स के बारे में-

boAt Airdopes 141 TWS Earbuds Gift For Friends

अपने दोस्त को अगर आप कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जिसे वो हर दिन इस्तेमाल कर सकें, तो यह एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. बोट ब्रांड के ये ईयरबड्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इसमें 42 घंटों का प्लेटाइम मिलता है, जिससे आपके दोस्त अपने पसंदीदा नॉन-स्टॉप म्यूजिक का लाभ उठा सकते हैं.

Friendship Day को बनाएं और भी खास, दोस्तों को गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टफोन्स, कीमत मात्र 5999 रुपये से शुरू

12GB RAM, खूबसूरत डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ POCO F6 Deadpool Edition कैसा फोन है?

Flipkart Sale: 797 रुपये देकर घर लाएं पोको का धांसू फोन, जानें क्या है खास डील

Fire-Boltt Ninja 3 Plus SmartWatch Gift For Friends

यह यूनीसेक्स स्मार्टवॉच आपको अलग-अलग कलर के स्ट्रैप ऑप्शंस में मिलती है. इस स्मार्टवॉच में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. ट्रेंडी लुक वाले इस स्मार्टवॉच को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लैटफॉर्म्स से केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Portronics Luxcell B 10K PowerBank Gift For Friends

इस पावरबैंक के आपको 5 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं और पाचों कलर बेहद सुंदर और क्लासी हैं. इसे भी आप 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हजार रुपये के बजट से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे अमेजन से 57 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 777 रुपये में खरीद सकते हैं.

Technology Trending Video

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel