24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube ने भारत में हटाये 22 लाख से अधिक वीडियो, जानें क्या बतायी वजह

YouTube Video: गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारीदी है कि उसने अपने यूट्यूब प्लैटफॉर्म से भारत के करीब 22 लाख से ज्यादा वीडियोज हटा दिये हैं. ये आंकड़े अक्टूबर 2023 और दिसंबर 2023 के बीच के हैं.

YouTube Video: गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब ने अपने प्लैटफॉर्म से भारत के करीब 22 लाख से ज्यादा वीडियोज हटा दिये हैं. और इसके साथ ही लाखों चैनलों को बैन भी कर दिया है. यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करनेवाले वीडियोज औरव चैनलों के खिलाफ यह एक्शन लिया है. ये आंकड़े अक्टूबर 2023 और दिसंबर 2023 के बीच के हैं. कंपनी ने वीडियो रिमूव करने की यह जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है.

यूट्यूब ने अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में 22.5 लाख से अधिक वीडियो हटाये हैं. वीडियो हटाने की सूची में अमेरिका और रूस जैसे देशों को पछाड़ते हुए भारत शीर्ष पर रहा है.

Dhruv Rathee ने लोकसभा चुनाव से पहले जारी किया इलेक्टोरल बाॅन्ड पर नया वीडियो

यूट्यूब के आंकड़ों के अनुसार, 12,43,871 वीडियो हटाते हुए सिंगापुर इस सूची में दूसरे स्थान पर और अमेरिका 7,88,354 वीडियो हटाते हुए तीसरे स्थान पर है.

इंडोनेशिया 7,70,157 वीडियो हटाने के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि रूस में 5,16,629 वीडियो हटाये गए हैं. वैश्विक स्तर पर 2023 की चौथी तिमाही के दौरान यूट्यूब ने अपने सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण 90 लाख से अधिक वीडियो हटा दिये. इनमें से 96 प्रतिशत से अधिक वीडियो के बारे में लोगों के बजाय मशीनों के जरिये जानकारी मिली.

वीडियो को हानिकारक या खतरनाक सामग्री, बाल सुरक्षा, हिंसक या ग्राफिक सामग्री, नग्नता और यौन सामग्री, गलत सूचना और अन्य सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए हटा दिया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

YouTube को टक्कर देने Elon Musk ला रहे लॉन्ग वीडियो प्लेटफॉर्म

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel