26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apna Ghar: नेशनल हाईवे पर मिलेगा फ्री AC रूम, बस करना होगा यह छोटा काम, जान लें बुकिंग प्रोसेस

Apna Ghar: भारत सरकार ने नेशनल हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक वाहन चालकों के लिए एक राहत भरी पहल की शुरुआत की है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 'अपना घर' नाम की एक नई योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत ड्राइवरों को काम कीमत में सुरक्षित, साफ-सुथरी और किफायती जगह पर ठहरने की सुविधा मिलेगी.

Apna Ghar: अगर आप भी नेशन हाईवे पर सफर करते हैं तो अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क के किनारे लंबी कतार में ट्रकें खड़ी रहती हैं. लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालकों को अक्सर होटल में रुकने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है इसी वजह से वे बिना रुके सफर जारी रखते हैं या फिर सड़क के किनारे अपनी ट्रक को खड़ा कर विश्राम करते हैं ताकि पैसे बचा सकें. लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी.

भारत सरकार ने नेशनल हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक वाहन चालकों के लिए एक राहत भरी पहल की शुरुआत की है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘अपना घर’ (Apna Ghar) नाम की एक नई योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत ड्राइवरों को काम कीमत में सुरक्षित, साफ-सुथरी और किफायती जगह पर ठहरने की सुविधा मिलेगी. इस स्कीम को लॉन्च करने का मकसद यह है कि थके हुए चालक आराम कर सकें और पूरी नींद ले सकें, जिससे सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जा सके.

ड्राइवरों को मिलेंगी यह सारी सुविधाएं

  • AC रूम
  • किचन की सुविधा (खुद खाना बनाने के लिए)
  • बेड और क्लीन लिनन
  • बाथरूम और टॉयलेट्स
  • गर्म और ठंडा पानी
  • फूड पैकेज (चाहें तो ऑर्डर भी कर सकते हैं)
  • पार्किंग स्पेस
  • मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स

यह भी पढ़ें: PAN Card बनवाने के लिए अब यह डॉक्यूमेंट हुआ जरूरी, जानें घर बैठे कैसे करें अप्लाई

कितना देना होगा पैसा 

इस योजना की खास बात यह है कि सरकार ने ये सारी सुविधाएं काफी किफायती दर पर पेश किया है. ड्राइवरों को इस जगह पर विश्राम करने के लिए केवल ₹112 (8 घंटे के लिए) देने होंगे. लेकिन अगर कोई ड्राइवर पेट्रोल पंप से 50 लीटर या उससे अधिक डीजल भरवाता है तो उसे ‘अपना घर’ की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी.

कैसे कर पाएंगे बुकिंग?

‘अपना घर’ सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको ज्यादा माथा पच्ची करने की जरूरत नहीं है. आप दो तरीकों से बुकिंग कर सकते हैं

  • मोबाइल ऐप के जरिए 
  • स्थान पर जाकर डायरेक्ट बुकिंग

Apna Ghar ऐप से करें बुकिंग 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से  Apna Ghar ऐप को डाउनलोड करें
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद, अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने पर आपको एक OTP मिलेगा उसे सबमिट करें
  • सबमिट करते ही आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • अब आप अपनी लोकेशन डालकर घर की खोज शुरू करें 
  • पसंद आने पर बुकिंग करें और UPI के जरिए पेमेंट करें

यह भी पढ़ें: Government Apps: मोबाइल में रखें ये 5 सरकारी ऐप्स, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, घर बैठे होंगे सारे काम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel