Apna Ghar: अगर आप भी नेशन हाईवे पर सफर करते हैं तो अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क के किनारे लंबी कतार में ट्रकें खड़ी रहती हैं. लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालकों को अक्सर होटल में रुकने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है इसी वजह से वे बिना रुके सफर जारी रखते हैं या फिर सड़क के किनारे अपनी ट्रक को खड़ा कर विश्राम करते हैं ताकि पैसे बचा सकें. लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी.
भारत सरकार ने नेशनल हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक वाहन चालकों के लिए एक राहत भरी पहल की शुरुआत की है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘अपना घर’ (Apna Ghar) नाम की एक नई योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत ड्राइवरों को काम कीमत में सुरक्षित, साफ-सुथरी और किफायती जगह पर ठहरने की सुविधा मिलेगी. इस स्कीम को लॉन्च करने का मकसद यह है कि थके हुए चालक आराम कर सकें और पूरी नींद ले सकें, जिससे सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जा सके.
ड्राइवरों को मिलेंगी यह सारी सुविधाएं
- AC रूम
- किचन की सुविधा (खुद खाना बनाने के लिए)
- बेड और क्लीन लिनन
- बाथरूम और टॉयलेट्स
- गर्म और ठंडा पानी
- फूड पैकेज (चाहें तो ऑर्डर भी कर सकते हैं)
- पार्किंग स्पेस
- मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स
यह भी पढ़ें: PAN Card बनवाने के लिए अब यह डॉक्यूमेंट हुआ जरूरी, जानें घर बैठे कैसे करें अप्लाई
कितना देना होगा पैसा
इस योजना की खास बात यह है कि सरकार ने ये सारी सुविधाएं काफी किफायती दर पर पेश किया है. ड्राइवरों को इस जगह पर विश्राम करने के लिए केवल ₹112 (8 घंटे के लिए) देने होंगे. लेकिन अगर कोई ड्राइवर पेट्रोल पंप से 50 लीटर या उससे अधिक डीजल भरवाता है तो उसे ‘अपना घर’ की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी.
कैसे कर पाएंगे बुकिंग?
‘अपना घर’ सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको ज्यादा माथा पच्ची करने की जरूरत नहीं है. आप दो तरीकों से बुकिंग कर सकते हैं
- मोबाइल ऐप के जरिए
- स्थान पर जाकर डायरेक्ट बुकिंग
Apna Ghar ऐप से करें बुकिंग
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से Apna Ghar ऐप को डाउनलोड करें
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद, अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करने पर आपको एक OTP मिलेगा उसे सबमिट करें
- सबमिट करते ही आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- अब आप अपनी लोकेशन डालकर घर की खोज शुरू करें
- पसंद आने पर बुकिंग करें और UPI के जरिए पेमेंट करें
यह भी पढ़ें: Government Apps: मोबाइल में रखें ये 5 सरकारी ऐप्स, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर, घर बैठे होंगे सारे काम