27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day Parade Tickets: गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट बुकिंग का ये है ऑनलाइन तरीका, जानिए कितनी है प्राइस

Republic Day 2025: अगर आप 26 जनवरी की परेड देखना चाहते हैं, तो अब आप घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं. यहां जानें टिकट की कीमत और ऑनलाइन बुक करने का आसान तरीका-

26 January Republic Day 2025 Parade | How To Book Online Ticket: भारत 26 जनवरी 2025 को 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस अवसर पर नयी दिल्ली में परेड और बीटिंग रिट्रीट जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. यदि आप इनमें शामिल होना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं.

Republic Day 2025 इवेंट का टिकट कितने में मिलेगा?

रक्षा मंत्रालय ने आम जनता के लिए किफायती कीमतों पर टिकट उपलब्ध कराये हैं. गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 100 रुपये और 20 रुपये में मिलते हैं, जबकि बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल का टिकट 20 रुपये में है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का टिकट 100 रुपये प्रति टिकट है.

Republic Day 2025 इवेंट के लिए टिकट कब तक बुक कर सकते हैं?

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह 11 जनवरी 2025 तक चलेगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीद के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने लिए टिकट बुक कर सकता है.

Republic Day 2025 इवेंट के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट बुक करने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें :

www.aamantran.mod.gov.in वेबसाइट पर जाएं
इवेंट चुनें (जैसे रिपब्लिक डे परेड या बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी)
अपनी आईडी और मोबाइल नंबर भरें
बुक की गई टिकट की संख्या के अनुसार पेमेंट करें

Republic Day 2025 इवेंट के लिए मोबाइल ऐप के जरिये बुकिंग

स्मार्टफोन यूजर्स भी आसानी से मोबाइल ऐप के जरिये रिपब्लिक डे इवेंट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए, गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से Aamantran ऐप इंस्टॉल करें. ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपनी डीटेल्स भरें और वह इवेंट चुनें, जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं. फिर, पेमेंट करें और टिकट बुक करें.

Republic Day 2025 इवेंट के लिए ऑफलाइन टिकट बुकिंग का क्या है तरीका?

जिन लोगों को ऑफलाइन टिकट बुक करना है, उनके लिए दिल्ली में कई फिजिकल बूथ और काउंटर उपलब्ध हैं. टिकट बुक करने के लिए आपको अपनी आईडी लेकर इन बूथों या काउंटरों पर जाना होगा, जहां आप पेमेंट करके टिकट सीधे खरीद सकते हैं.

Kumbh Mela Ticket Booking: भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, QR कोड से टिकट बुक कर पाएंगे श्रद्धालु

PM Kisan 19th Installment eKYC: जानें ऑनलाइन अपडेट का तरीका, नहीं तो लाभुकों की लिस्ट से कट जाएगा नाम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel