26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Delete Yourself Online: इंटरनेट पर है आपकी मौजूदगी का पूरा हिसाब, जानिए कैसे करें खुद को गायब

How to delete yourself from internet: अपनी डिजिटल पहचान सुरक्षित करना चाहते हैं? जानें कैसे हटाएं पुराना डेटा, डिलीट करें सोशल मीडिया अकाउंट्स और सुधारें अपनी गोपनीयता- इस हिंदी गाइड में

How to delete yourself from internet: डिजिटल युग में हमारी ऑनलाइन पहचान हमारी असली पहचान बन चुकी है. सोशल मीडिया, सर्च इंजन और डाटा ब्रोकर हमारी निजी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करते हैं- जिससे हम साइबर हमलों और पहचान की चोरी जैसे खतरों के शिकार हो सकते हैं. पर घबराइएनहीं! कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपनी पहचान छिपा सकते हैं.

ऐसे करें अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित

खुद को गूगल करें: Google, Bing, DuckDuckGo जैसे सर्च इंजन पर अपना नाम खोजें और जानें क्या-क्या जानकारी सार्वजनिक है

गोपनीयता की मांग करें: यूरोप में आप ‘Right to be Forgotten’ के तहत सर्च इंजन से जानकारी हटवाने की मांग कर सकते हैं. अन्य क्षेत्रों में भी संवेदनशील जानकारी (जैसे फोन नंबर या पता) हटवाने का विकल्प मौजूद है

डेटा उल्लंघन की जांच करें:Have I Been Pwned.com पर जाकर पता करें कि कहीं आपका ईमेल या फोन नंबर किसी डेटा ब्रीच में तो लीक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: गूगल पर गलती से भी न सर्च करें ये चीजें, वरना होगी मुसीबत!

सोशल मीडिया से दूरी बनाएं:

Facebook, Instagram: अकाउंट प्राइवेट करें या डिलीट करें

Twitter/X: 30 दिन में डिलीट हो जाता है

TikTok, Bluesky:सेटिंग्स में जाकर पहचान छुपाएं या अकाउंट हटाएं

पुराने अकाउंट हटाएं: JustDeleteMe.com जैसी वेबसाइट्स से पुराने अकाउंट्स को ट्रैक कर डिलीट करें.

प्रीमियम डेटा रिमूवल सेवाएं:

DeleteMe और Incogni जैसी सेवाएं आपके डेटा को पब्लिक डाटाबेस और डाटा ब्रोकर से हटाने में मदद कर सकती हैं (कुछ शुल्क के साथ).

प्राइवेट सर्च इंजन का इस्तेमाल करें: DuckDuckGo और Brave जैसे सर्च इंजन आपकी ट्रैकिंग नहीं करते हैं. साथ ही Google Activity को सीमित करके अपने ट्रैकिंग हिस्ट्री को कंट्रोल करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या खुद को पूरी तरह इंटरनेट से मिटा सकते हैं?

पूरी तरह से नहीं, पर आप अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

इस प्रक्रिया में कितना समय लगता है?

सोशल मीडिया हटाने में कुछ दिन लग सकते हैं, जबकि सर्च इंजन और डाटा ब्रोकर से हटाने में हफ्ते लग सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel