22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FREE में 24 घंटे AC चलाने के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल चाहिए, जानिए लागत और जरूरी सावधानियां

How To Run AC for Free: अगर आप 1.5 टन का AC 24 घंटे फ्री में चलाना चाहते हैं, तो जानिए कितने kW का सोलर पैनल लगेगा, उसकी लागत क्या होगी, कितनी जगह चाहिए और कौन सा सिस्टम आपके लिए सबसे सही रहेगा, पूरी जानकारी आसान भाषा में.

How To Run AC for Free: अगर आप लगातार AC चलाते हैं और बिजली के बिल से परेशान हैं, तो सोलर पावर सिस्टम आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं कि 24 घंटे 1.5 टन का AC चलाने के लिए कितने पावर का सोलर पैनल चाहिए, कितनी जगह लगेगी, कुल खर्च क्या होगा और कौन सा सिस्टम आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा.

1.5 टन AC कितनी बिजली खपत करता है?

1.5 टन इन्वर्टर AC आमतौर पर 1.4 kW प्रति घंटा बिजली लेता है. यदि यह 24 घंटे चले, तो 33.6 यूनिट बिजली की खपत होती है. ऐसे में आपको एक ऐसा सोलर सिस्टम चाहिए जो हर दिन करीब 34 यूनिट बिजली जेनरेट करे.

कितने kW का सोलर पैनल चाहिए?

दिल्ली जैसे क्षेत्रों में 1kW का सोलर पैनल करीब 5 यूनिट प्रतिदिन बिजली पैदा करता है. इसलिए 34 यूनिट के लिए कम से कम 7.5 से 8kW का ऑन-ग्रिड सोलर पैनल लगाना जरूरी है.

कितनी जगह की जरूरत होगी?

8kW सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए लगभग 600-700 वर्ग फीट छत की जरूरत होगी, जिस पर दिनभर सीधी धूप आती हो.

कौन सा सोलर सिस्टम चुनें?

तीन प्रकार के सोलर सिस्टम में से ऑन-ग्रिड सिस्टम इस केस में सबसे बेहतर और किफायती है:

ऑन-ग्रिड सिस्टम: सीधा बिजली मीटर से जुड़ताहै. सबसे सस्ता ऑप्शन.

हाइब्रिड सिस्टम: बैटरी बैकअप के साथ आता है, थोड़ी अधिक कीमत पर.

ऑफ-ग्रिड सिस्टम: पूरा बैकअप बैटरी पर निर्भर करता है, AC के लिए उपयुक्त नहीं.

कुल लागत कितनी आएगी?

ऑन-ग्रिड 8kWसिस्टम:₹4 से ₹4.5 लाख (20–30% तक सब्सिडी मिल सकती है)

हाइब्रिड सिस्टम:₹5.5 से ₹6.5 लाख

ऑफ-ग्रिड सिस्टम:₹6.5 से ₹7 लाख.

जरूरी सावधानियां

अपने क्षेत्र में धूप की उपलब्धता की जांच करें.

BIS सर्टिफाइड ब्रांड का सोलर पैनल ही चुनें.

ऑन-ग्रिड सिस्टम के लिए DISCOM की मंजूरी जरूरी है.

इंस्टॉलेशन विशेषज्ञ से कराएं, ताकि परफॉर्मेंस बेहतरीन हो.

यह भी पढ़ें: कूलर से आ रही है गर्म हवा? कर लें बस ये उपाय, फिर AC जैसी मिलेगी ठंडक

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती

यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते AC में कौन सी गैस का होता है इस्तेमाल? किस टेक्निक से आती है ठंडी हवा

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते किस नंबर पर चलाना चाहिए AC, जान गए तो छोड़ देंगे बिजली बिल की चिंता

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC की एक्सपायरी डेट! अगर दिखें ये लक्षण तो तुरंत बदलने की है जरूरत

यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC चलाने का सही तरीका, जान जाएंगे तो नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel