26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगे बिजली बिल ने छीन ली है रातों की नींद? घर की छत पर कर लें ये जुगाड़, लाइफ टाइम हो जाएंगे टेंशन फ्री

Solar Panel: अगर आप भी बढ़ती हुई बिजली दरों से परेशान हो चुके है और इससे लाइफ टाइम छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. इसकी मदद से आप बिजली खर्च में काफी कमी ला सकते हैं. आइए विस्तार से जानते है सोलर पैनल सिस्टम के बारे में.

Solar Panel: हाल ही में हरियाणा सरकार ने बिजली की दरों में करीब 30% तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके अलावा, कई अन्य राज्य भी बिजली दरों में इजाफा करने की ताक में हैं. इस स्थिति में आम लोगों के लिए बिजली का खर्च एक बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है. यदि आप इस बढ़ते हुए बिजली बिल से छुटकारा चाहते हैं तो घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है.

क्यों जरूरी है Solar Panel?

सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग आप अपने घर की जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हैं. और यदि बिजली की खपत से ज्यादा उत्पादन होता है, तो अतिरिक्त बिजली को ग्रिड के माध्यम से सरकार को बेचा भी जा सकता है. इससे न केवल आपके मासिक बिजली बिल में भारी कमी आ सकती है, बल्कि अतिरिक्त आय का साधन भी बन सकता है.

Solar Panel लगवाने से पहले कर लें यह काम 

सोलर पैनल लगवाने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके घर में रोजाना कितनी बिजली की जरूरत होती है. इसके लिए सबसे पहले उन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एक सूची तैयार कर लें जिनका आप रोज इस्तेमाल करते हैं जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) आदि. अगर घर में एसी जैसे ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपकरण हैं तो आपको अधिक पावर क्षमता वाले सोलर पैनल की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: बरसात में Cooler कमरे को बना रहा चिपचिपा? इन टिप्स को अपना कर चुटकियों में दूर करें उमस

कितने Solar Panel होंगे जरूरी?

आपके क्षेत्र में अच्छी धूप मिलती है और अगर आपके घर में रोजाना करीब 30 से 35 यूनिट बिजली की खपत होती है तो 1 किलोवाट (kW) का सोलर पैनल औसतन रोज 5 यूनिट बिजली बना सकता है. इस हिसाब से आपको लगभग 6 से 7 किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी.

यदि आप 500 वॉट के पैनल लगवा रहे हैं तो कुल 12 से 14 पैनल लगाने होंगे. इस पूरे सिस्टम की लागत स्थान और पैनल की गुणवत्ता के अनुसार लगभग 3 लाख से 5 लाख रुपये तक हो सकती है.

रात में कैसे मिलेगी बिजली?

Solar Panel का नाम सुनते ही लोगों के मन में यह सवाल उठने लगता है कि रात के समय बिजली कैसे मिलेगी क्योंकि उस वक्त सूरज की रोशनी तो होती नहीं. इसका समाधान है हाइब्रिड सोलर सिस्टम. यह सिस्टम दिन के समय सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेज देता है, और रात में जरूरत पड़ने पर वही ऊर्जा ग्रिड से वापस लेकर आपक घरेलू डिवाइस को चलाता है.

यह भी पढ़ें: बरसात में रगड़ कर AC चलाने से पहले हो जाएं सावधान, वरना सेहत के साथ मशीन को भी हो सकता है नुकसान

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel