21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक

India Pakistan War: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक निगरानी विमान AWACS को सटीक हमले में नष्ट किया, जिससे भारत को रणनीतिक बढ़त और पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा.

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक निगरानी विमान AWACS (Airborne Warning and Control System) को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की वायु निगरानी क्षमताओं को करारा झटका देने वाली है.

भारतीय खुफिया एजेंसियों और एयरफोर्स की संयुक्त रणनीति के तहत की गई इस कार्रवाई को रणनीतिक बढ़त के रूप में देखा जा रहा है. पाकिस्तानी वायुसेना इस सिस्टम के जरिए भारत की सैन्य गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही थी.

क्या होता है AWACS?

AWACS किसी भी आधुनिक वायुसेना की आंख और कान माने जाते हैं. यह एक ऐसा विमान होता है, जिसमें हाई-टेक रडार सिस्टम लगे होते हैं जो-

360-डिग्री निगरानी करते हैं (400–600 किमी तक की सीमा में).

हवाई हमलों की पहले से चेतावनी दे सकते हैं.

युद्ध के दौरान अन्य लड़ाकू विमानों को निर्देश और नियंत्रण देते हैं.

दुश्मन की कम्युनिकेशन और रडार प्रणाली में भी बाधा डाल सकते हैं.

यह उड़ता हुआ कंट्रोल रूम युद्ध की स्थिति में अहम भूमिका निभाता है.

सटीक हमले से मिली बड़ी सफलता

डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसियों ने इस पाकिस्तानी AWACS की सटीक लोकेशन ट्रेस की थी. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए इसे सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सटीक हमले में मार गिराया. इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान की वायु क्षमताओं को एक बड़ा झटका दिया है और भारत को एयर डिफेंस क्षेत्र में एक टेक्नोलॉजिकल एडवांटेज दिया है.

12 पाकिस्तानी अफसरों की मौत की आशंका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान एयरफोर्स का एक हाईटेक AWACS निगरानी विमान गिरा दिया गया है, जिसमें 12 वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. माना जा रहा है कि हादसे में सभी की मौत हो चुकी है. यह विमान भारतीय सीमा के करीब लगातार लड़ाकू विमानों की गतिविधियों पर नजर रख रहा था और भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका था.

सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट

इस घटनाक्रम के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और लोगों को बंकरों में जाने की सलाह दी गई है. सेना ने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है ताकि किसी भी जवाबी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.

इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सायरन

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और सैन्य मुख्यालय रावलपिंडी में लगातार सायरन बजने की खबरें हैं. वहां की मीडिया में हलचल और अफरातफरी का माहौल है. आम नागरिकों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की गई है.

India Pakistan War: भारत ने पाकिस्तान के F16 जेट को मार गिराया, S-400 ने पाक के 8 मिसाइलों को किया ढेर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel