23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच काम आएंगे ये 5 Safety Apps, तुरंत कर लें स्मार्टफोन में डाउनलोड

Safety Apps: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, हर भारतीय नागरिक के लिए ये पांच जरूरी ऐप्स और वेबसाइट्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर वे आपातकालीन स्थितियों में सतर्क, सुरक्षित और जानकारी से लैस रह सकते हैं.

Safety Apps: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. हाल ही में हुई एयरस्ट्राइक और सीमा पर सैन्य गोलीबारी के चलते स्थिति लगातार अस्थिर बनी हुई है. भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे संवेदनशील समय में ताजा घटनाक्रम की जानकारी रखना और आपातकालीन सहायता तक पहुंच बनाए रखना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. यहां हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी ऐप्स और वेबसाइट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपके लिए सहायक साबित हो सकते हैं.

भारत में टॉप Safety Apps और वेबसाइटें

112 इंडिया ऐप

112 इंडिया ऐप भारत सरकार की इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) का हिस्सा है. यह ऐप यूजर्स को पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा सेवाओं से एक बटन दबाकर तुरंत जोड़ने की सुविधा देता है. इसमें कॉल, एसएमएस और ईमेल के विकल्प मौजूद हैं, और यह राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 से जुड़ा हुआ है. आपातकालीन स्थिति में यह ऐप बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, इसलिए इसे हमेशा फोन में तैयार रखना चाहिए.

CitizenCOP ऐप

CitizenCOP ऐप के माध्यम से यूजर्स न केवल अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं, बल्कि सुरक्षा से जुड़े अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने क्षेत्र के आपातकालीन नंबरों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. यह ऐप समाज में अपराध की रोकथाम और व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देता है.

यह भी पढ़े: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक

NDRF और SDRF पोर्टल

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की आधिकारिक वेबसाइट [ndrf.gov.in] और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों (SDRF) के पोर्टल आपदा से जुड़ी ताजा  जानकारी, राहत कार्यों और सुरक्षा उपायों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं. भूकंप, बाढ़ या संघर्ष जैसे आपातकालीन हालात में ये वेबसाइटें सार्वजनिक अलर्ट और आधिकारिक दिशा-निर्देशों के लिए बेहद अहम भूमिका निभाती हैं.

Raksha ऐप

भारत भर में उपलब्ध रक्षा ऐप महिलाओं को आपात स्थिति में तुरंत अपने परिवार और दोस्तों को सतर्क करने की सुविधा देता है. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस ऐप में GPS ट्रैकिंग जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी शामिल की गई हैं.

bSafe ऐप 

यह एक उन्नत सुरक्षा ऐप है जो वॉयस कमांड, लाइव ऑडियो रिकॉर्डिंग, रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग, फेक कॉल, “Follow Me” ट्रैकिंग और अलार्म जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ आता है. यह ऐप व्यक्तिगत और कार्यस्थल की सुरक्षा को अधिक प्रभावी और मजबूत बनाता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel