24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1322 रुपये में iPhone 15 Pro Max और 222 में Moto G85 5G, यह Offer है या Scam?

Firedrop Offer: सोशल मीडिया में कुछ लोग एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के फायरड्रॉप ऑफर को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस ऑफर के तहत आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1322 रुपये में और मोटोरोला G85 स्मार्टफोन को 222 रुपये उपलब्ध कराने का वादा किया गया.

Offer Or Scam: फेस्टिव सीजन दस्तक देने को तैयार है. त्योहारों के अवसर पर बाजारों में अलग ही रौनक होती है. क्या ऑनलाइन और क्या ऑफलाइन, हर जगह तरह-तरह के ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट्स की भरमार होनेवाली है. लेकिन कई बार ऐसे हैरतअंगेज डील्स भी देखने-सुनने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में जानकर हमारा दिमाग चकरा जाता है. कई बार ऐसे ऑफर्स लोगों को धोखे के जाल में फंसाने का भी काम करते हैं. ऐसे में विवेक से काम लेना जरूरी है.

ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर 99% डिस्काउंट

सोशल मीडिया में कुछ लोग ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट के फायरड्रॉप ऑफर को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस ऑफर के तहत आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1322 रुपये में और मोटोरोला G85 स्मार्टफोन को 222 रुपये उपलब्ध कराने का वादा किया गया. यूजर्स के आरोप हैं कि ग्राहकों के ऑर्डर की वेरिफिकेशन होने के बाद भी उन्हें कैंसल कर दिया गया. इस बात से ई-काॅमर्स साइट ने बड़ी संख्या में कस्टमर्स की नाराजगी मोल ले ली है. फ्लिपकार्ट पर कस्टमर्स ने डिस्काउंट के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

ऑफर की पेशकश सेलर ने की

यूजर्स ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया पर की. बताया गया कि ई-काॅमर्स साइट पर कई यूजर्स ने इस धमाकेदार छूट पर फोन ऑर्डर किये, लेकिन फ्लिपकार्ट ने बाद में अधिकांश ऑर्डर कैंसल कर दिये. जब कस्टमर केयर से इस बारे में पूछा गया, तो इसे सेलर की गलती बतायी गई. अब ग्राहकों का कहना है कि जब फ्लिपकार्ट ने ऑफर दिया था, तो सेलर कैसे उसे कैंसल कर सकता है! ग्राहकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं और इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाये जाने चाहिए.

Flipkart canceled my Moto G85 order claiming "wrong MRP" after offering a 99% discount—any legal advice?
byu/Euphoric_Mistake7777 inLegalAdviceIndia
Flipkart canceled my Moto G85 order claiming “wrong MRP”

Moto G85 5G Review: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन

Apple iPhone 16 Plus Pro Max Pre Order: शुरू हो गई बुकिंग, यहां मिल रहा सस्ते में

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel