24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO

iPhone 16 Pro Max Free: जब से नये आईफोन की सेल शुरू हुई है, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में नये फोन को देखने और खरीदने के लिए Apple फैंस की भीड़ लग रही है. इसी बीच दुबई के एक इन्फ्लुएंसर ने अपनी कार के पीछे कई iPhone के बॉक्स चिपका दिये, ताकि लोग नया मॉडल देख सकें.

iPhone 16 Pro Max For Free: iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद लोगों में अलग ही लेवल का क्रेज देखा जा रहा है. जब से नये आईफोन की सेल शुरू हुई है, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में नये फोन को देखने और खरीदने के लिए Apple फैंस की भीड़ लग रही है. इसी बीच दुबई के एक इन्फ्लुएंसर ने अपनी Mercedes G-Wagon कार के पीछे कई iPhone के बॉक्स चिपका दिये, ताकि लोग नया मॉडल देख सकें. यही नहीं, इस शख्स ने लोगों को फ्री में फोन बांटने का फैसला किया, और इसी वजह से सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

Shargeel Khan नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक शख्स अपनी Mercedes कार के पीछे iPhone के बॉक्स चिपकाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह अपनी कार से बाहर निकलता है और फोन के बॉक्स को खोलकर देखता है. इसके थोड़ी देर बाद एक और आदमी कार से बाहर आता है और फोन लेने के लिए इशारा करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

लाखाें के आईफोन को फ्री में बांटना

22 सितंबर को शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है. और भला हो भी क्यों न? लाखाें के आईफोन को फ्री में बांटना कोई मजाक थोड़े ही है. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल गए हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंफ्लुएंसर की इस दरियादिली पर कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने-अपने मन की बात पोस्ट की है.

आईफोन 16 और 16 प्लस की कीमत भारत में

आईफोन 16 128GB – 79,900 रुपये

आईफोन 16 256GB – 89,900 रुपये

आईफोन 16 512GB – 1.09 लाख रुपये

आईफोन 16 प्लस 128GB – 89,900 रुपये

आईफोन 16 प्लस 256GB – 99,900 रुपये

आईफोन 16 प्लस 512GB – 1.19 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स की कीमत भारत में

आईफोन 16 प्रो 128GB – 1.19 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो 256GB – 1.29 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो 512GB – 1.49 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो 1TB – 1.69 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो मैक्स 256GB – 1.44 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो मैक्स 512GB – 1.64 लाख रुपये

आईफोन 16 प्रो मैक्स 1TB – 1.84 लाख रुपये

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा

iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel