23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8,414 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16e, ऐसे उठाएं झामफाड़ डील का फायदा

iPhone 16e पर मिल रही है ₹8,414 की छूट. अब आप नया iPhone सिर्फ ₹51,486 में खरीद सकते हैं. जानें कहां और कैसे मिलेगा ये शानदार ऑफर फरवरी 2025 में लॉन्च हुए iPhone 16e पर.

Apple ने फरवरी 2025 में iPhone16e को ₹59,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. हालांकि, कई यूजर्स ने इसकी कीमत को थोड़ा ज्यादा माना, क्योंकि यह iPhone 16 के काफी करीब थी. लेकिन अब लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही iPhone16e पर बड़ी छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत ₹8,000 से ज्यादा कम हो गई है. अगर आप नया iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

iPhone16e पर 8,414 रुपये की छूट कैसे मिल रही है?

Amazon पर iPhone16e(128GB वेरिएंट) को अभी ₹56,790 की कीमत पर लिस्ट किया गया है, जो कि MRP ₹59,900 से ₹3,200 कम है. इसके अलावा, अगर आप AmazonICICIBank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो ₹2,000 की अतिरिक्त इंस्टैंट छूट मिलती है.

इतना ही नहीं, इस कार्ड पर ट्रांजैक्शन के बाद अगले बिलिंग साइकिल में ₹3,304 का कैशबैक भी मिलता है. कुल मिलाकर यह डील आपको iPhone16e ₹51,486 में दिला देती है, यानी ₹8,414 की सीधी बचत!

अगर आपके पास AxisBank या सामान्य ICICIBank का क्रेडिट कार्ड है, तो भी ₹4,000 की छूट मिल सकती है, जिससे डील और भी आकर्षक बन जाती है.

यह भी पढ़ें: Vivo V50e भारत में लॉन्च: 50MP Sony कैमरा, Dimensity 7300 चिपसेट और 5600mAh बैटरी के साथ कीमत ₹28,999 से शुरू

क्या iPhone16e को इस कीमत पर खरीदना समझदारी है?

iPhone16e में A18चिपसेट मिलता है, जो इसे AppleIntelligence सपोर्ट के लिए योग्य बनाता है. इसका 48MP का प्राइमरी कैमरा वही है, जो iPhone 16 में मिलता है. डिजाइन भी पहले के मॉडल्स से काफी मॉडर्न है और परफॉर्मेंस भी iPhone 16 जैसी ही है.

हालांकि, इसमें DynamicIsland की जगह पुराना नॉच डिजाइन देखने को मिलता है और अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस नहीं है, जो iPhone 16 में मौजूद है. अगर ये दो फीचर्स आपके लिए जरूरी नहीं हैं, तो iPhone16e इस कीमत पर बेहतरीन डील है.

अगर आप iPhone 16 की तुलना में ₹20,000 तक की बचत करना चाहते हैं और थोड़े-बहुत फीचर्स की कमी को नजरअंदाज कर सकते हैं, तो iPhone16e एक स्मार्ट चॉइस हो सकता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: डिजिटल डिटॉक्स के लिए आया स्पेशल फोन, कीमत और खूबियां भी यहीं जान लीजिए

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel