22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio और BSNL के एक साल वाले प्लान में से सस्ता और अच्छा कौन? खुद देख लें अंतर

Jio vs BSNL1 Year Recharge Plan 2024 : हम जियो और बीएसएनएल के एक साल वाले प्रीपेड प्लान की तुलना करेंगे. साथ ही यह जानेंगे कि कौन-सा प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है.

Jio Vs BSNL 1 Year Recharge Plan 2024: जियो और बीएसएनएल दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल यूजर्स के बीच लोकप्रिय हैं, और दोनों कंपनियां एक से बढ़कर एक सस्ते और अच्छे रीचार्ज प्लान्स पेश करती हैं. इन्हीं में से है एक साल के प्रीपेड प्लान्स भी हैं, जो कई फायदों के साथ आते हैं. आइए देखते हैं इन दोनों कंपनियों के प्लान की तुलना-

जियो के एक साल के प्लान कौन से हैं?

Jio 3599 रुपये का प्लान

वैधता : 365 दिन
डेटा : हर दिन 2.5 GB, कुल 912.5 GB
अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी)
100 फ्री एसएमएस प्रति दिन
जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio 3999 रुपये का प्लान

वैधता : 365 दिन
सभी सुविधाएं 3599 रुपये वाले प्लान जैसी
अतिरिक्त : FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन

बीएसएनएल का एक साल का प्लान कौन-कौन सा?

BSNL 1999 रुपये का प्लान

वैधता : 365 दिन
डेटा : हर दिन 3 GB
अनलिमिटेड कॉलिंग (भारत के किसी भी कोने में)
80 kbps की स्पीड में इंटरनेट बाद में
अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज, लोकधुन कंटेंट, और इरोस नाउ की सदस्यता

BSNL 2395 रुपये का प्लान

वैधता : 395 दिन
100 फ्री एसएमएस प्रति दिन
30 दिनों तक मुफ्त पीआरबीटी, इरोस नाउ सेवाएं, और लोकधुन

Jio और BSNL के एक साल वाले प्लान में से सस्ता और अच्छा कौन?

बीएसएनएल का 1999 रुपये का प्लान डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के मामले में बेहतर है, जबकि जियो के प्लान में ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन है. यूजर्स को अपने डेटा उपयोग और अन्य आवश्यकताओं के आधार पर इन दोनों में से चुनना चाहिए.

Jio Recharge Plan: 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता रीचार्ज प्लान, 98 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी

Airtel Plan Under Rs 200: 28 दिनों की वैलिडिटी वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान, अब कॉलिंग-डेटा की टेंशन नहीं

BSNL के प्लान ने छुड़ाये Jio – Airtel के पसीने, 45 दिनों तक डेटा-कॉलिंग के लगेंगे सिर्फ Rs 249

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel