22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मराठी विवाद के बीच ‘ताऊ’ का रौब! नासिक के बंदे से कहा- “हरियाणवी में बोल… और फिर!”

Viral Video: इस सोशल मीडिया के जमाने में कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है. कुछ विडीयोज ऐसे होते हैं, जिसे देख कर लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. वहीं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देख कर दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें भाषा विवाद से हटकर भारत की एकता दिखाई गई है. वहीं, वीडियो के पोस्ट होते ही कमेंट्स की बढ़ आ गई है.

Viral Video: महाराष्ट्र में इस वक्त भाषा को लेकर अलग ही बवाल चल रहा है. कई सारे ऐसे मामले आ रहे हैं जिसमें मराठी और हिंदी को लेकर दो लोगों में झड़प चल रही है. ऐसे में अब हरियाणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक हरियाणवी शख्स महाराष्ट्र के शख्स को हरियाणवी में बात करने को कह रहा है. ये सुनते ही महाराष्ट्र के बंदे की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. ऐसे में लड़के को डरा हुआ देख हरियाणवी शख्स ने जो कहा उसने सबका दिल जीत लिया. साथ ही हरियाणवी बंदे ने उन सभी को एक करारा जवाब दे दिया, जो भाषा को लेकर लड़ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

Viral Video: बिल्ली के रास्ता काटते ही हुआ हादसा, 4 स्कूटी आपस में टकराईं, देखनेवालों के उड़े होश

क्या है वीडियो में

वीडियो की शुरुआत ‘अरे महाराष्ट्र से कौन है भाई यहां’ इन शब्दों से होती है. जिसमें एक हरियाणवी शख्स ये सवाल कर रहा होता है. जिसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि ये सुनते ही एक मराठी लड़का पीछे से सामने आ कर खड़ा हो जाता है. इसके बाद जब हरियाणवी बंदा मराठी लड़के से पूछता है, ‘कौन सा गांव?’ तो लड़का इसका जवाब नासिक देता है. जिसके बाद हरियाणवी शख्स लड़के से हरियाणवी में बात करने को बोलत है. लेकिन मराठी लड़का हरियाणवी में नहीं बात कर पाता है. जिस पर वीडियो बना रहा शख्स पूछता है कि, ‘क्या हुआ नहीं आती? फिर यहां कैसे आ गए?’

क्या दिया जवाब

शख्स के इस सवाल को सुनकर बेचारे मराठी लड़के का चेहरा मायूस हो जाता है. ऐसे में लड़के को मायूस देख तुरंत हरियानवी शख्स बोल पड़ता है कि, ‘अरे भाई ये तेरा ही देश है, यहां तू काम नहीं करेगा तो कौन काम करेगा. तेरा देश तो चाहे जो कर जहां जा तेरी मर्जी. ठीक है.’ जिसके बाद 46 सेकेंड का यह वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

बता दें कि, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. जिस पर लिखा गया है, “हरियाणा में मिला मराठी मानुस.” वहीं, इस रील को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ले जी हरियाणा में मिल गए मराठी.’ वहीं, पोस्ट होते ही इस Reel पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स भर-भर कर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘अंकल ने तो दिल ही जीत लिया.’ दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘सैल्यूट है भाई आपको.’ तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा है कि, ‘तेरा देश है जो मर्जी कर सबसे एपिक लाइन है.’

मुंह में ब्रश रख डॉगी ने बना डाली गजब की पेंटिंग, वीडियो देख अच्छे-अच्छे पेंटरों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel