23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल डिटॉक्स के लिए आया स्पेशल फोन, कीमत और खूबियां भी यहीं जान लीजिए

Light Phone 3 एक सिंपल लेकिन पावरफुल स्मार्टफोन है जो सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सिर्फ जरूरी कामों पर फोकस करने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

Light Phone 3 : अगर आप डिजिटल डिटॉक्स (Digital Detox) की तलाश में हैं और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर एक शांत और फोकस्ड जीवन चाहते हैं, तो हाल ही में लॉन्च हुआ LightPhone 3 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह फोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जो स्मार्टफोन के जरूरी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन सोशल मीडिया और नोटिफिकेशन के जाल से बचना चाहते हैं.

Light Phone 3 के खास फीचर्स

डिस्प्ले: 3.92 इंच AMOLED स्क्रीन (1080×1240 पिक्सेल)

प्रॉसेसर: Qualcomm SM4450 चिपसेट

रैम / स्टोरेज: 6GBRAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज

कैमरा:

रियर कैमरा: 50MP (12MP आउटपुट)

फ्रंट कैमरा: 8MP

ऑपरेटिंग सिस्टम: LightOS (बिना थर्ड पार्टी ऐप्स)

बैटरी: 1800mAh

कनेक्टिविटी: 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, USB Type-C

अतिरिक्त फीचर्स: IP54 रेटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन

यह भी पढ़ें: YouTube वीडियो देखते समय बार-बार परेशान करते हैं Ads? बिना एक रुपये खर्च किए जानें कैसे पाएं इनसे छुटकारा

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा है दमदार प्राइवेसी फीचर, भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरों के फोन में नहीं होंगे ऑटो सेव

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डिजाइन सिंपल, एलिगेंट और मजबूत

इस फोन में कॉल, टेक्स्ट, अलार्म, म्यूजिक, पॉडकास्ट, कैलेंडर, कैलकुलेटर, डायरेक्शन जैसे बेसिक फीचर्स शामिल हैं. इसमें सोशल मीडिया, ब्राउजर या कोई भी थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट नहीं मिलता, जिससे यह डिवाइस यूजर्स को ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रखता है. फोन का डिजाइन सिंपल, एलिगेंट और मजबूत है, और इसके निर्माण में रिसाइकल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है.

किसके लिए है ये फोन?

LightPhone 3 उन लोगों के लिए एक आइडियल डिवाइस है जो डिजिटल वेलनेस, फोकस्ड लाइफस्टाइल और मिनिमलयूसेज को प्राथमिकता देते हैं.

Light Phone 3 की कीमत और उपलब्धता

LightPhone 3 को अमेरिका में 799 डॉलर (लगभग ₹68,000) की कीमत पर पेश किया गया है. फिलहाल इसे 599 डॉलर (करीब ₹52,000) में सीमित समय के लिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget Smartphones Under 7000: 7 हजार के अंदर इन स्मार्टफोन्स की चलती है धाक, Samsung-Motorola जैसे ब्रांड भी है लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel