22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Elections Google Doodle: वोटर फिंगर डूडल के जरिये वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा गूगल

Google Doodle on Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर आज हो रहा है. इस मौके पर लोगों को मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए गूगल ने शानदार डूडल बनाया है.

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting Google Make Doodle : आज (26 अप्रैल 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. ऐसे में सर्च इंजन गूगल ने वोटर फिंगर वाला डूडल अपने होम पेज पर लगाया है और इस डूडल के जरिये मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा है. आज के गूगल डूडल पर क्लिक कर यूजर्स भारत में चुनावों पर ताजीतरीन अपडेट हासिल कर सकते हैं.

Lok Sabha Elections Google Doodle : वोटिंग के लिए इंस्पायर कर रहा गूगल डूडल

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second Phase of Lok Sabha Elections) के मतदान के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए सर्च इंजन गूगल ने फिर से वोटर फिंगर वाला डूडल डेडिकेट कर वोटर्स को वोटिंग के लिए इंस्पायर कर रहा है. पहले चरण की वोटिंग के लिए लगाये गए गूगल डूडल की ही तरह दूसरे चरण में भी गूगल ने डूडल लगाया है, मतदाता वोट देकर अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें.

Lok Sabha Elections 2024: गूगल ने स्पेशल मैसेज के साथ डूडल बनाकर मनाया चुनाव पर्व का जश्न

Lok Sabha Elections Google Doodle : गूगल डूडल में वोटर फिंगर

गूगल ने आज के डूडल में मतदान का प्रतीक, यानी वोट देने के बाद हाथ की उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया है. गूगल के इस डूडल का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है. लोकसभा के दूसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदान करने की अपील लोगों से की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करें. जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा. आपको बता दें कि इससे पहले 19 अप्रैल को हुई वोटिंग के दौरान भी गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का काम किया था. मालूम हो कि गूगल तमाम बड़े मौके और दिवस पर स्पेशल डूडल बना कर अपने यूजर्स की जानकारी बढ़ाने का काम करता है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel