24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Look Back 2024: Instagram पर रहा भारतीय क्रिएटर्स का जलवा, जानिए मेटा ने क्या बताया

Look Back 2024: इस साल में इंस्टाग्राम पर भारतीय गानों का भी जलवा रहा. हिंदी के अलावा हरियाणवी, पंजाबी, मराठी, तमिल और भोजपुरी गाने भी खूब पसंद किये गए.

Look Back 2024 Meta Year in Review: 2024 में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा सर्च किये गए ट्रेंड्स को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी. यह साल भारत के लिए खास रहा, क्योंकि भारतीय कलाकारों और क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर शानदार काम किया. मेटा ने मुंबई में आयोजित मेटा फेस्टिवल में इंस्टाग्राम के साल 2024 के ईयर-इन-रिव्यू की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि इस साल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किस चीज को सर्च किया गया.

विदेशी कलाकारों के साथ कई बेहतरीन गाने

2024 में भारतीय कलाकारों और क्रिएटर्स ने विदेशी कलाकारों के साथ मिलकर कई बेहतरीन गाने बनाये, जैसे दिलजीत दोसांझ और अमेरिकी रैपर सवीति का ‘खुट्टी’, किंग और निक जोनस का ‘मान मेरी जान’ और हर्ष लिकारी और कॉनर प्राइस का ‘कस्टम्स’. इन गानों ने न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में धमाल मचाया.

भारतीय संस्कृति भी हो गई ग्लोबल

साथ ही, भारतीय संस्कृति भी ग्लोबल हो गई. दुनिया के कई देशों के लोग भारतीय ट्रेंड्स को अपनाने लगे, जैसे इंडोनेशिया, नाइजीरिया और स्लोवाकिया में असोका मेकअप ट्रेंड और जापान में बॉलीवुड गानों पर डांस करने का चलन बढ़ा. विदेशी क्रिएटर्स भी भारतीय भाषाओं में कंटेंट बनाने लगे.

हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी गानों का जलवा

2024 में इंस्टाग्राम पर भारतीय गानों का भी जलवा रहा. हिंदी के अलावा हरियाणवी, पंजाबी, मराठी, तमिल, और भोजपुरी गाने भी खूब पसंद किये गए. इनमें ‘जले 2’, ‘वे हानिया’, ‘गुलाबी साड़ी’, ‘आसा कूडा’ और ‘बंदूक’ जैसे गाने शामिल हैं, जिन पर लोगों ने ढेर सारे रील्स बना डाले.

Look Back 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च

Look Back 2024: गूगल से लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा पूछे ये सवाल, देखें लिस्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel