24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसमान में उड़ान भरती मेडिकल क्रांति, भारत में आ रही है eVTOL एयर एम्बुलेंस

भारत में eVTOL एयर एम्बुलेंस एक नयी क्रांति ला सकती है और हेल्थकेयर सेक्टर को पूरी तरह बदल सकती है.

सबसे पहले आप पूछेंगे कि eVTOL क्या है? eVTOL यानी Electric Vertical Take-Off and Landing एयरक्राफ्ट. एक नयी तरह की उड़ान तकनीक है, जो इलेक्ट्रिक पावर से चलती है और बिना रनवे के सीधे ऊपर उड़ान भर सकती है. ये हेलिकॉप्टर की तरह काम करते हैं, लेकिन ज्यादा सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के लिए बेहतर हैं.

$1 बिलियन की बड़ी डील

भारत में पहली बार वर्टिकल टेक-ऑफ एयर एम्बुलेंस को लॉन्च करने की योजना बनायी जा रही है. IIT मद्रास के एक स्टार्टअप को $1 बिलियन (लगभग ₹8,300 करोड़) की फंडिंग मिली है, जिससे भारत में eVTOL टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा. ये एयर एम्बुलेंस दूर-दराज के इलाकों में इमरजेंसी मरीजों को तेजी से पहुंचाने के लिए बनायी जा रही हैं.

दुनिया में कुछ बड़े eVTOL उदाहरण

Honda का eVTOL हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है और लंबी दूरी तय करने में सक्षम है. AIR का eVTOL पर्सनल फ्लाइंग कार जैसा डिजाइन रखता है, जिसे कोई भी उड़ा सकता है. United Airlines का बैटरी-पावर्ड eVTOL एयर टैक्सी के रूप में उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है.

यह टेक्नोलॉजी क्यों जरूरी है?

यह पारंपरिक हेलिकॉप्टर की तुलना में ज्यादा पर्यावरण अनुकूल और कम शोर वाली है. आने वाले समय में eVTOLs शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल कर सकते हैं. यह टेक्नोलॉजी ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और आपातकालीन सेवाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है.

ट्रांसपोर्टेशन में यह शहरों के अंदर तेज और सुरक्षित यात्रा के लिए मददगार होगी. लॉजिस्टिक्स सेक्टर में यह सामान और डिलीवरी सर्विस में तेजी लाने का काम करेगी. वहीं, आपातकालीन सेवाओं में इसे एयर एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके.

भारत में eVTOL एयर एम्बुलेंस एक नयी क्रांति ला सकती है और हेल्थकेयर सेक्टर को पूरी तरह बदल सकती है. आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी हर सेक्टर में इस्तेमाल की जाएगी, जिससे हमारी जिंदगी और भी आसान हो जाएगी!

Phonic Smartglasses: मेटा जैसा एक्सपीरिएंस, भारतीय कीमत में; लेंसकार्ट का धमाका!

क्या इंसान के अस्तित्व पर संकट है AI ? अगर हां, तो क्या इससे दुबक जाएं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel