26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से हैं परेशान? तुरंत इस फीचर को कर लें ऑन

WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से हर कोई परेशान है. लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि व्हाट्सऐप के एक फीचर को ऑन कर वे इस झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है वो फीचर और कैसे करें ऑन...

क्या आप भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से परेशान हैं? आजकल मैसेजिंग एप्पस खासकर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर अनजान नंबरों से मैसेज ज्यादा आने लगे हैं. कभी तंग करने की नियत से तो कभी किसी और चीज को लेकर व्हाट्सऐप पर आने वाले अनजान नंबरों से ये मैसेज हर किसी के लिए सिरदर्द बन कर रह गए हैं. हर कोई इन मैसेज से छुटकारा चाहता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप को इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.

दरअसल, इस समस्या से छुटकारा पाने का समाधान भी आपके व्हाट्सऐप में ही है. जी हां, व्हाट्सऐप (WhatsApp)में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे हम पूरी तरह से अनजान है. इन्हीं खास फीचर्स में से एक है प्राइवेसी फीचर. जिससे हम ऐसे अनजान मैसेज को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. इस फीचर का नाम है ‘Block Unknown Account Messages.’ जिसे हाल ही में WhatsApp ने लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए आप अनजान नंबरों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone का Siri हुआ पुराना, यूजर्स के अब सारे काम संभालेगा Perplexity AI वॉयस असिस्टेंट

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

Block Unknown Account Messages फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप पहले अपने व्हाट्सऐप को ओपन करें.

इसके बाद WhatsApp के सेटिंग (Settings) ऑप्शन पर जाएं.

Settings में आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.

प्राइवेसी ऑप्शन में जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Advanced का ऑप्शन मिलेगा.

Advanced ऑप्शन में आपको Block Unknown Account Messages का फीचर मिल जाएगा. जिसे ऑन कर दें.

इस फीचर को ऑन करने के बाद आपके WhatsApp पर हर अनजान नंबर से आने वाले मैसेज ब्लॉक नहीं होंगे. लेकिन ये फीचर वैसे नंबरों को जरूर ब्लॉक कर देगा जिससे बार-बार आपको मैसेज भेजा जा रहा है.

ऐसे में आप इस फीचर को ऑन करने के बाद अनजान नंबरों से परेशान नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: Free Fire Max आज का धमाका! 27 अप्रैल के Redeem Codes से पाएं फ्री डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव बंडल्स!

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel