Mother’s Day Gift Ideas: यूं तो मां को स्पेशल फील कराने के लिए सिर्फ एक खास दिन का होना जरूरी नहीं. हम चाहे तो उन्हें हर दिन स्पेशल फील कराने के लिए हर दिन ही मदर्स डे मना सकते हैं. इस बार मदर्स डे 11 मई को है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो फिर इस बार उन्हें कुछ ऐसा खास गिफ्ट करें कि उसे देख कर उनके चेहरे में एक अलग ही मुस्कान आ जाए. इस मदर्स डे आप अपनी मम्मी को कुछ ऐसे गिफ्ट करें जो उनके काम को आसान बना दें और उनके चेहरे पर एक मुस्कान ला दे. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं जो यूजर फ्रेंडली है और आपकी मम्मी को खुश कर देंगे.
यह भी पढ़ें: 17000 रुपये सस्ता मिल रहा realme GT 6, ऑफर बस आज तक
स्मार्टवॉच विथ हेल्थ फीचर्स
स्मार्टवॉच का काम अब सिर्फ समय बताना नहीं रह गया है. अब ये अपने नाम की तरह स्मार्ट काम भी करता है. अब के स्मार्टवॉच में टाइम बताने के साथ-साथ हेल्थ का ख्याल भी रखा जा सकता है. कई सारे स्मार्टवॉच में स्टेप काउंट से लेकर हार्ट रेट,फॉल डिटेक्शन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स आपको मिल जाएंगे. ऐसे में ये स्मार्टवॉच आप अपनी मम्मी को गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि इसके जरिए आप उनके हेल्थ पर नजर भी रख सकें. साथ ही डिजिटल स्मार्टवॉच देख आपकी मम्मी भी खुश जाएंगी.
ई-रीडर
अगर आपकी मां किताब पढ़ने की शौकीन हैं तो फिर आप उन्हें Kindle Paperwhite या Kobo Clara गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग किताबें एक ही जगह मिल जाएंगी या यूं कहें कि पूरी लाइब्रेरी ही उनके हाथों में होगी. ये गैजेट्स डे/नाइट रीडिंग के लिए एडजस्टेबल लाइट, आंखों पर स्ट्रेन-फ्री जैसे बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे आपकी मां की आंखों पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा.
रोबोट वैक्यूम क्लीनर
अपनी मम्मी को आप एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी गिफ्ट कर सकते हैं. हर मम्मी का दिन साफ-सफाई में ही बीत जाता है. ऐसे में ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा. इनमें बस आपको टाइम सेट करना होगा इसके बाद ये क्लीनर अपने आप फ्लोर को साफ कर देंगे. कई रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स मोबाइल से ऑपरेट होने वाले फीचर्स के साथ भी आते हैं. जिसे आप बस आराम से बैठ कर मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro को टक्कर देने वाले 5 धाकड़ Android स्मार्टफोन, Samsung और Google के साथ ये भी हैं विकल्प
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें