24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Mukesh Ambani Jio Welcome Offer: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने रिलायंस एन्युअल जनरल मीटिंग 2024 में जियो यूजर्स के लिए फ्री 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज देने का ऐलान किया है. इससे महंगे फोन की जरूरत कम होगी और साथ ही, गूगल का खेल बिगड़ सकता है. आइए जानें कैसे-

Mukesh Ambani Jio Welcome Offer Free 100GB Cloud Storage: मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस जियो के लिए ऐसा दांव चला है, जो महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी कर सकता है. स्मार्टफोन यूजर के तौर पर आपको भी पता है कि फोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है. जितनी ज्यादा स्टोरेज, उतनी ज्यादा फाेन की कीमत. जियो ने मोबाइल फोन यूजर्स को अब 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में देने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में ज्यादा स्टोरेज वाले महंगे स्मार्टफोन खरीदना नहीं होगी.

100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज वाला जियो ऑफर

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए वेलकम ऑफर लायी है. कंपनी अपने ग्राहकों को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज ऑफर करेगी. यह जियो ऑफर दिवाली पर आ रहा है. इस स्टोरेज में फोटो से लेकर वीडियो और डॉक्यूमेंट तक, कुछ भी स्टोर किया जा सकेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल औरव अन्य कंपनियां कुछ जीबी फ्री देकर क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स से अच्छी-खासी रकम चार्ज करती हैं.

Jio Brain AI Suite – एक खास पेशकश

जियो ब्रेन इसके अलावा जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है. यह कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आयेगा. कंपनी ‘एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन’ की थीम पर इसे लॉन्च करेगी. जियो दरअसल पूरे एआई को कवर करनेवाले उपकरणों और प्लैटफाॅर्म्स का एक व्यापक सुइट विकसित कर रहा है – जिसे ‘जियो ब्रेन’ कहा जाता है. मुकेश अंबानी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लैटफॉर्म बनाएंगे.

गुजरात के जामनगर में बनेगा एआई-रेडी डेटा सेंटर

हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-रेडी डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा. हमारा लक्ष्य भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफरेंसिंग बनाना है. इससे भारत में एआई एप्लिकेशन ज्यादा किफायती हो जाएंगे और यह सबके लिए सुलभ होगा. साथ ही, जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कई नयी एआई सेवाओं की घोषणा की. इसमें जियो टीवीओएस, Jio Home IoT सॉल्युशन, HelloJio, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI शामिल हैं.

Reliance AGM 2024: मुकेश अंबानी का दावा JIO बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल इंटरनेट कंपनी

RIL AGM 2024 Highlights: मुकेश अंबानी बोले- जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऑनलाइन जुड़े लाखों लोग

Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer

Reliance AGM 2024: मुकेश अंबानी का दावा JIO बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल इंटरनेट कंपनी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel