26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Richest Female YouTubers: भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स, जानिए इनकी नेट वर्थ

Richest Female YouTubers in India: भारत में कई महिलाएं अपनी क्रिएटिविटी और मेहनत के दम पर करोड़ों रुपये कमा रही हैं. हम जानेंगे भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स और उनकी नेट वर्थ के बारे में-

Richest Female YouTubers: आज के डिजिटल जमाने में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि करियर का भी एक बड़ा प्लैटफॉर्म बन चुका है. खासकर भारत में, कई महिलाएं अपनी क्रिएटिविटी और मेहनत के दम पर करोड़ों रुपये कमा रही हैं. इस आर्टिकल में हम भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानेंगे.

श्रुति अर्जुन आनंद (Shruti Arjun Anand Net Worth)

श्रुति अर्जुन आनंद भारत की सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनकी ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 45 करोड़ रुपये है.

निशा मधुलिका (Nisha Madhulika Net Worth)

अगर आप कुकिंग के शौकीन हैं, तो निशा मधुलिका का नाम आपने जरूर सुना होगा. उनकी सिंपल और आसान रेसिपीज ने उन्हें भारत की टॉप यूट्यूब शेफ बना दिया है. उनके चैनल पर 1.47 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये है.

कोमल पांडे (Komal Pandey Net Worth)

फैशन और स्टाइलिंग की बात हो, तो कोमल पांडे का नाम सबसे पहले आता है. उनकी स्टाइलिश और यूनिक फैशन टिप्स को लोग काफी पसंद करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 13.5 सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये है.

प्राजक्ता कोली (MostlySane) (Prajakta Koli Net Worth)

प्राजक्ता कोली यूट्यूब की दुनिया की सबसे बड़ी कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके मजेदार और रियलिस्टिक वीडियो दर्शकों को खूब हंसाते हैं. उनके चैनल पर 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 16 करोड़ रुपये है.

अनिशा दीक्षित (Anisha Dixit Net Worth)

अनिशा दीक्षित अपने ह्यूमर और मजेदार वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. वह अपने अनोखे अंदाज में कॉमेडी कंटेंट बनाकर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 30 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 15- 20 करोड़ रुपये है.

यूट्यूब सिर्फ वीडियो बनाने का प्लैटफॉर्म नहीं, बल्कि एक फुल-टाइम करियर ऑप्शन बन चुका है. ये महिला यूट्यूबर्स अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर करोड़ों की कमाई कर रही हैं और लाखों लोगों को इंस्पायर कर रही हैं. अगर आपके पास भी कोई खास टैलेंट है, तो यूट्यूब आपके लिए भी एक शानदार मौका बन सकता है.

YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel