23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nokia फोन बनानेवाली कंपनी ने लॉन्‍च किया 13 हजार रुपये से सस्ता स्‍मार्टफोन HMD Vibe

HMD ने अमेरिकी मार्केट के लिए एक स्‍मार्टफोन HMD Vibe पेश किया है. ऐसे तो इसे मई में लॉन्‍च किया जाएगा, लेकिन इस फोन के प्राइस और स्‍पेसिफ‍िकेशंस सामने आ गए हैं.

HMD Vibe Budget Phone Price : Nokia ब्रांड नाम के स्‍मार्टफोन्‍स लानेवाली कंपनी HMD Global ने अपने ब्रांड के तहत स्मार्टफोन उतारा है. एचएमडी ने कुछ महीनों पहले ही अपनी मंशा साफ कर दी थी कि वह HMD ब्रांड के तहत भी नये डिवाइसेज पेश करेगी. इधर कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि HMD Pulse Pro नाम से नया प्रोडक्ट लॉन्‍च करनेवाली है. यह फोन ग्‍लोबल यूजर्स के अनुसार तैयार किया जा रहा है. HMD ने अब एक स्‍मार्टफोन HMD Vibe पेश किया है. अमेरिकी मार्केट के लिए यह हैंडसेट वैसे तो मई में लॉन्‍च किया जाएगा, लेकिन कंपनी की ओर से फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और प्राइसिंग की जानकारी दे दी गई है.

HMD Vibe के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

HMD Vibe एक बजट स्मार्टफोन है. फोन में 6.56 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो एचडी प्‍लस रेजॉल्यूशन वाला है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. HMD Vibe में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर मिलेगा. इसमें 6GB रैम और इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी दी गई है. एसडी कार्ड की मदद से स्‍टोरेज को बढ़ाया जा सकता है, जबकि रैम को भी वर्चुअली एक्‍सपैंड करने की भी सुविधा है.

13 हजार से कम दाम में आया Realme C65 5G, फीचर्स और डिजाइन दिल जीत लेंगे

HMD Vibe में 13 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही, 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है. सेल्‍फी के लिए फोन में 5 एमपी का कैमरा मिलेगा. फोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी मिलेगी, और इसमें फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिोगा. इस फोन को चार्ज करने के लिए बॉक्‍स में 10W का चार्जर मिलता है. फोन को मिली IP52 रेटिंग इसे डस्‍ट-प्रूफ बनाता है. बता दें कि यह फोन न 5जी है, और न ही इसमें फ‍िंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

HMD Vibe की कीमत कितनी है?

HMD Vibe अमेरिकी मार्केट में मई में उपलब्‍ध होगा. फोन की कीमत 150 डॉलर (लगभग 12500 रुपये) है. यह फोन एचएमडी की वेबसाइट के अलावा अमेजन और बेस्‍टबाय से खरीदा जा सकेगा.

7 हजार में 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, कूट-कूट कर भरी हैं खूबियां

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel