ऑनलाइन कैब सर्विस Rapido अपने ऐप पर एक खास फीचर ले कर आई है. जिससे अब Rapido यूजर्स कैब, ऑटो और बाइक के अलावा मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा सरकार के सपोर्ट वाले Open Network for Digital Commerce (ONDC) द्वारा दी जाएगी. इसके अलावा Rapido अपने ग्राहकों को मेट्रो स्टेशनों से आने-जाने की राइड भी उपलब्ध कराएगी वो भी सिर्फ 25 रुपये के तय शुल्क में.
IRCTC का नया अवतार, सिर्फ बोलकर टिकट पाइए और सफर पर जाइए!
इसे लेकर रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा कि, “हम ONDC और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की मदद से अपने प्लेटफॉर्म पर मेट्रो टिकट बुक करने की सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं. इसके साथ ही ऐप से मेट्रो टिकट बुक करने वाले सभी यूजर्स के लिए पहली ‘राइड’ भी फ्री कर रहे हैं.”
सह-संस्थापक ने बताया कि, हर दिन 8 लाख से ज्यादा ग्राहक Rapido का इस्तेमाल करते हैं. जिनमें 40% महिलाएं हैं. वहीं, लगभग 1 लाख ग्राहक मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए Rapido का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में Rapido कंपनी दिल्ली के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर सवारी चढ़ाने और उतारने के लिए जगह भी बनाएगी.
YouTube Shorts का नया AI जादू! एक लाइन लिखिए, शॉर्ट वीडियो पाइए
WhatsApp का नया AI इमेज टूल भारत में हुआ रोलआउट, अब चैट में ही बनाएं अनोखी तस्वीरें