24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिमाग हिला देगा ये रंग! वैज्ञानिकों ने खोजा अनदेखा Olo Colour

क्या आपने कभी ऐसा रंग देखा है जिसे इंसान की आंखें नहीं देख सकतीं? वैज्ञानिकों ने खोजा 'Olo Colour' – एक नया रंग जो हमारी दृश्य सीमा से परे है. जानिए इस खोज के पीछे की पूरी कहानी.

Olo Colour | Scientists Find New Color Olo: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा रंग खोजा है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था. इस नए रंग का नाम है ‘Olo’, जो एक बेहद चमकीला और गहराई से भरा नीला-हरा (blue-green) रंग है. यह हमारी आंखों की सामान्य रंग देखने की क्षमता से परे है.

कैसे खोजा गया ‘Olo’?

वैज्ञानिकों ने एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसे “Oz टेक्नीक” कहा गया. इसमें लेजर की मदद से आंख की रेटिना के खास हिस्से को सीधे उत्तेजित किया गया. इस तकनीक से M-cones (जो हरे रंग के प्रति संवेदनशील होते हैं) को अलग से सक्रिय किया गया. इससे बिना किसी अन्य रंग के हस्तक्षेप के, आंख एक नया अनुभव कर पाई – Olo रंग का.

Olo रंग कैसा दिखता है?

रिसर्च में शामिल 5 प्रतिभागियों के अनुसार:

यह रंग बेहद चमकीला था.

सामान्य हरे रंग जैसे लेजर पॉइंटर इसके सामने फीके लगे.

यह एक अनदेखा नीला-हरा रंग है, पर उससे कहीं ज्यादा गहरा और इंटेंस.

क्यों रखा गया नाम ‘Olo’?

इसका नाम ‘Olo’ इसलिए रखा गया क्योंकि इसका कोई सीधा मिलान किसी ज्ञात रंग से नहीं हो सकता. यह एक बिल्कुल नया दृश्य अनुभव है. वहीं, प्रयोग में इस्तेमाल तकनीक को “Oz” कहा गया – जैसा कि मशहूर फिल्म WizardofOz में हरे चश्मे के जरिए एक नई दुनिया दिखाई देती है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

अभी पूरी आंख से नहीं, किनारे से दिखता है Olo

फिलहाल, यह रंग सिर्फ आंखों के किनारों (Peripheral Vision) से देखा जा सकता है. आंखों के मध्य भाग (Fovea) को इतनी सटीकता से टारगेट करने वाली तकनीक अभी निर्माणाधीन है.

वैज्ञानिक खोज से बढ़ सकती हैं मेडिकल संभावनाएं

‘Olo’ रंग की खोज सिर्फ रंग देखने तक सीमित नहीं है. इससे जुड़ी तकनीक आगे चलकर कई बीमारियों के इलाज में मददगार हो सकती है:

कलर ब्लाइंडनेस (रंगांधता) के इलाज में नई उम्मीद.

रेटिनाइटिसपिगमेंटोसा जैसी रेटिना संबंधी बीमारियों को समझने में सहायक.

दिमाग और आंखों के बीच रंगों की व्याख्या के संबंधों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा.

क्या हम सभी देख पाएंगे ‘Olo’?

भविष्य में, जब यह तकनीक सभी के लिए उपलब्ध होगी, तो शायद हम सभी इंसान इस अद्भुत रंग को देख पाएंगे. फिलहाल यह सिर्फ विज्ञान की एक झलक है – पर एक रोमांचक झलक जो हमें हमारी आंखों की सीमाओं से परे ले जाती है.

यह भी पढ़ें: UPI Meta क्या है? NPCI बदलेगा डिजिटल पेमेंट का तरीका, यूपीआई यूजर्स को मिलेगा यह नया फीचर

यह भी पढ़ें: 1 मई से खत्म हो जाएगा आपका FASTag? जानें सरकार का लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार

यह भी पढ़ें: AI Mehndi Designs: वेडिंग सीजन में ट्रेंडिंग है नया टेक टच!

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel