27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL VIDEO: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल लाया बॉयफ्रेंड, चेकिंग में गार्ड के उड़े होश

Suitcase Girl Viral Video: हरियाणा की जिंदल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने छात्रा को लड़कों के हॉस्टल में सूटकेस में छुपाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन हॉस्टल गार्ड्स ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

Suitcase Girl Viral Video: ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली और साथ ही मनोरंजक घटना सामने आई है. यहां एक छात्र पर कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को बड़े सूटकेस में छिपाकर लड़कों के हॉस्टल में ले जाने की कोशिश का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का वीडियो, जिसे कथित तौर पर एक अन्य छात्र ने रिकॉर्ड किया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और हॉस्टल नियमों व छात्रों की शरारतों को लेकर बहस छिड़ गई है.

Suitcase Girl Viral Video: क्या है पूरा मामला 

विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक छात्र को रोके जाने और उसके भारी भरकम सूटकेस को खोलने पर अंदर एक लड़की मिली, जो उसमें सिमटी हुई थी. घटना का पूरा सिलसिला अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सूटकेस को ले जाते समय लड़की की आवाज या चीख निकलने से सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की छात्रा है या बाहरी व्यक्ति.

यह भी पढ़े: Viral Video: सोशल मीडिया ने चमकाई CSK फैन गर्ल की किस्मत, क्यूट एक्सप्रेशन से बढ़ गए लाखों फॉलोवर्स

विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वायरल वीडियो ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह भी पूछा जा रहा है कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हो गई. फिलहाल, संबंधित छात्र के खिलाफ किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी भी सामने नहीं आई है.

आप भी देखें VIRAL VIDEO 

वीडियो के शेयर होते ही कुछ ही घंटों में इसे 4 लाख से अधिक बार देखा गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर मजेदार टिप्पणियां, मीम्स और चुटकुले साझा किए. कई लोगों ने कॉलेज के दिनों में हॉस्टल में चोरी-छिपे घुसने के अपने अनुभव भी याद किए.

एक यूजर ने लिखा, “अब तो सूटकेस के भी कई काम हो गए हैं. वैसे आइडिया अच्छा है, पर अब उम्र नहीं रही ट्राय करने की.”

एक अन्य ने कमेंट किया, “हमारे हॉस्टल में भी एक बार ऐसा ही हुआ था.”

एक यूजर ने लिखा, “लोल, क्या कपल है! अब इनके पास सुनाने के लिए एक दिलचस्प किस्सा जरूर होगा. वरना ज्यादातर तो यही सुनने को मिलता है कि ‘जी, वो मम्मी-पापा के साथ देखने आए थे और हम प्यार में पड़ गए.’ और चाहिए ऐसी कहानियां!”

“इस सूटकेस ब्रांड को इसे अपने विज्ञापन में इस्तेमाल करना चाहिए,” एक अन्य ने टिप्पणी की.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel