28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pocket FM Novels: गाने ही नहीं, अब उपन्यास भी होगा आपकी जेब में; ये है अपडेट…

pocket-fm-novels: श्रोताओं को मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध कराने वाली कंपनी पॉकेट एफएम ने अब उपन्यास पढ़ने के लिए ऑनलाइन मंच पॉकेट नॉवेल शुरू करने की घोषणा की है.

Pocket FM Novels: एक समय था जब हमें कोई भी उपन्यास पढ़ने के लिए उसका हार्ड कॉपी खरीदना पड़ता था, लेकिन बढ़ते तकनीक के कारण चीजें बदल गई और अब तो लोग पॉडकास्ट को ज्यादा सुनने लगे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि लोगों का लाइफ काफी व्यस्थ हो गया है. ऐसे में लोग अब उपन्यास पढ़ने के बजाए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सुनना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. अगर हम ऑनलाइन ऑडियो प्लेटफॉर्म की बात करें तो मार्केट में बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं. लेकिन, आज हम बात करने वाले है पॉकेट नॉवेल के बारे में. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह पॉकेट नॉवेल का कॉन्सेप्ट क्या है तो घबराइए मत बताते है आपको विस्तार से. इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

पॉकेट नॉवेल क्या है?

पॉकेट नॉवेल आपके लिए एक असमान और इमर्सिव उपन्यास-पढ़ने का माहौल लाता है. पॉकेट नॉवेल सर्वश्रेष्ठ पाठकों और लेखकों को आकर्षित करता है जिनमें पढ़ने और लिखने की जुनून होती हैं. इसे कई तरह के एफएम सर्विस प्रोवाइडर फीचर करते है. लेकिन आज हम बात करने वाले है पॉकेट एफएम-उपन्यास के बारे में. दरअसल पॉकेट एफएम एक ऐप है, जो गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. इस ऐप के जरिए आप किसी भी नॉवेल को कोई दूसरा काम करने के साथ – साथ भी सुन सकते है. Pocket FM एक ऑनलाइन ऑडियो प्लेटफार्म है जो अपने यूजर्स के लिए ऑडियोबुक्स, पॉडकास्ट कई भाषाओं में प्रोवाइड करवाता है , यहां यूजर ऑडियोबुक्स को सुनते हैं जिन्हें क्रिएटर्स द्वारा लिखा जाता है . पॉकेट एफएम में ऑडियोबुक्स में कई कैटेगरीज भी शामिल हैं.

Also Read: Social Media Addiction : सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं? यह खबर आपके लिए है

ऑनलाइन उपन्यास पढ़ने की सुविधा देगा ‘पॉकेट नॉवेल’, चार करोड़ डॉलर का होगा निवेश

ऑडियो के जरिये श्रोताओं को मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध कराने वाली कंपनी पॉकेट एफएम ने अब उपन्यास पढ़ने के लिए ऑनलाइन मंच पॉकेट नॉवेल शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी इस कारोबार में अगले एक-दो साल में चार करोड़ डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपये) निवेश करेगी. पॉकेट एफएम ने हाल ही में एक बयान में कहा कि पॉकेट नॉवेल का लक्ष्य लाखों पाठकों से लेखकों को जोड़ना है. साथ ही लेखकों को भी मंच उपलब्ध कराना है.

मनोरंजन के सार को आकार देने वाली एक व्यवस्था हो रही तैयार

पॉकेट एफएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक रोहन नायक ने बयान में कहा, ‘‘हम मनोरंजन के सार को आकार देने वाली एक व्यवस्था तैयार कर रहे हैं, जिसमें अनूठी तथा अनकही कहानियां खोजने व प्रसारित करने की महारत हो.’’ उन्होंने और आगे कहा, ‘‘हम भारत में ऑनलाइन उपन्यास पठन मंच बाजार की विशाल संभावनाओं को पहचानते हैं और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.’’ नायक ने यह भी कहा, ‘‘हम अगले एक-दो साल में पॉकेट नॉवेल में चार करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे.’’बयान के अनुसार, परीक्षण चरण में पॉकेट नॉवेल ने अबतक 1,50,000 लेखकों को जोड़ा है.

1. पॉकेट नॉवेल क्या है?

पॉकेट नॉवेल एक ऑनलाइन मंच है जो उपयोगकर्ताओं को ऑडियोबुक्स और उपन्यास सुनने की सुविधा प्रदान करता है. इसमें कई कैटेगरीज में उपलब्ध कहानियों को श्रोता किसी भी समय सुन सकते हैं.

2. पॉकेट नॉवेल और पॉकेट एफएम में क्या अंतर है?

पॉकेट एफएम एक ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म है जो विभिन्न भाषाओं में ऑडियोबुक्स और पॉडकास्ट प्रदान करता है, जबकि पॉकेट नॉवेल पॉकेट एफएम का उपन्यास-आधारित नया फीचर है, जो विशेष रूप से उपन्यास सुनने और पढ़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

3. पॉकेट नॉवेल्स पर किस तरह का कंटेंट उपलब्ध है?

पॉकेट नॉवेल्स पर कई श्रेणियों में विविध कंटेंट उपलब्ध हैं, जैसे रोमांस, थ्रिलर, फैंटेसी आदि. यह मंच लेखकों और पाठकों के बीच संवाद स्थापित करने का अवसर भी देता है.

4. पॉकेट एफएम नॉवेल्स में क्या निवेश किया जा रहा है?

पॉकेट एफएम अगले एक-दो साल में पॉकेट नॉवेल्स में चार करोड़ डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है.

5. पॉकेट नॉवेल्स के उपयोगकर्ताओं के लिए मुख्य लाभ क्या हैं?

उपयोगकर्ता अपने व्यस्त जीवन के दौरान उपन्यासों को पढ़ने की बजाय सुन सकते हैं. इसके अलावा, यह मंच लेखकों को भी अपनी कहानियां साझा करने का एक नया मंच प्रदान करता है.

Also Read: Indus Appstore की लॉन्चिंग से हुई शुरुआत, भारतीय टेक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही सरकार

Vikash Kumar Upadhyay
Vikash Kumar Upadhyay
Journalist at Prabhat Khabar Digital, Gold Medalist alumnus MGCU, Former intern Tak App, Biz Tak and DB Digital. Ex reporter INS24 News. Former media personnel District Information and Public Relation Department, Motihari. Former project partner and planner Guardians of Champaran. Very keen to work with the best faculties and in challenging circumstances. I have really a big dream to achieve and eager to learn something new & creative. More than 3 years of experience in Desk and Reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel