22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या राम मंदिर में शख्स के लिए मुसीबत बना हाईटेक चश्मा, जानें कैसे करता है काम और क्या है इसकी कीमत

रे बैन ने मेटा के साथ मिलकर इस ग्लास को तैयार किया है, जिसका नाम Ray-Ban Meta Wayfarer है. इस स्मार्ट ग्लास को अमेरिका सहित कई देशों में बेचा जा रहा है.

Ray-Ban Meta Wayfarer : अयोध्या स्थित राम मंदिर में सोमवार को एक शख्स छिपकर चश्मे से तस्वीरें क्लिक करते पकड़ा गया. वह मंदिर परिसर की तस्वीरें क्लिक कर रहा था. वह जिस डिवाइस से फोटो क्लिक कर रहा था, वो एक स्मार्ट चश्मा था. उस चश्मे में दो कैमरे लगे हुए थे. जब वो परिसर की छिपकर तस्वीरें क्लिक कर रहा था.

फोटो लेने के दौरान चश्मे की लाइट जलने पर मंदिर के कर्मचारियों को संदेह हो गया और तुरंत पुलिसकर्मियों ने अपनी हिरासत में ले लिया. ताज्जुब की बात है कि वो मंदिर परिसर के सभी चेक प्वाइंट्स को पार कर गया और तस्वीरें क्लिक करने लगा. पुलिस ने पकड़कर उसको खुफिया एजेंसी को सौंप दिया है. अब खूफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. आइए जानते हैं क्या है यह हाईटेक चश्मा, इसकी खासियत और इसकी कीमत कितनी है.

सोशल मीडिया पर उस चश्मे की तस्वीर सामने आई है, जिससे वो शख्स फोटो क्लिक कर रहा था. चश्मे के लेफ्ट ग्लास के कॉर्नर में मेटा का साइन और रे बैन लिखा दिखाई दे रहा है. बता दें, रे बैन ने मेटा के साथ मिलकर इस ग्लास को तैयार किया है, जिसका नाम Ray-Ban Meta Wayfarer है. इस स्मार्ट ग्लास को अमेरिका सहित कई देशों में बेचा जा रहा है.

Ray-Ban Meta Wayfarer के अनोखे फीचर्स

Meta Ray Ban हाईटेक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कैमरा, माइक और स्पीकर समेत कई खूबियां हैं Ray-Ban Meta Wayfarer के अंदर दोनों चश्मों के किनारे पर 12Megapixel – 12megapixel का कैमरा लगाया गया है. यह वो सब कुछ कैप्चर करता है, जिसे आप अपनी आंखों से देख रहे हैं.

Meta RayBan की स्टिक पर स्पीकर्स लगे हुए हैं, जिनकी पॉजिशन यूजर्स के कानों के पास होती है. ऐसे में यूजर्स इससे म्यूजिक और कॉल्स आदि का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. Meta RayBan के अंदर माइक मौजूद है. फोन कॉल्स के दौरान यह आपके काम आता है. इसके अलावा बोलकर आप मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे और उसे सेंड भी कर सकेंगे. Ray Ban वेबसाइट पर लिस्टेड डीटेल्स के मुताबिक, यह हैंड्स फ्री फीचर के साथ आता है. यहां यूजर्स सिर्फ वॉयस कमांड्स के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं.

मेटा रेबैन का हाईटेक चश्मा कितने में आता है?

इस चश्मे की कीमत की बात करें तो, Ray-‌Ban वेबसाइट पर यह Meta Ray Ban चश्मा 379 अमेरिकी डॉलर में लिस्टेड है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 32,473 रुपये होती है. मेटा की ऑफिशियल वेबसाइट से इसको खरीदा जा सकता है.

Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे

Meta Connect 2024 में मार्क जुकरबर्ग ने जो Quest 3S हेडसेट और Orion स्मार्ट ग्लास लॉन्च किये, उससे क्या होगा?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel