24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reliance लायी स्वदेशी BPL QLED होम थिएटर टीवी, शुरुआती कीमत 15 हजार से कम

BPL ब्रांड के तहत लॉन्च किये गए इन टीवी को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को बेहतरीन साउंड और असाधारण पिक्चर क्वालिटी के साथ सिनेमा देखने जैसा एक्सपीरियंस मिले.

• HARMAN के सहयोग से बनी है BPL होम थिएटर टीवी रेंज
• QLED और 4K अल्ट्रा HD में उपलब्ध

भारत के सबसे बड़े रिटेलर्स में से एक, रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने स्वदेशी रूप से विकसित छह होम थिएटर LED टीवी की रेंज लॉन्च की है. इन्हें ऑडियो उपकरण बनाने में महारत रखने वाले कंपनी HARMAN के साथ साझेदारी में बनाया गया है. BPL ब्रांड के तहत लॉन्च किये गए इन टीवी को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को बेहतरीन साउंड और असाधारण पिक्चर क्वालिटी के साथ सिनेमा देखने जैसा एक्सपीरियंस मिले.

मिलेगा शानदार ऑडियो-वीडियो एक्सपीरिएंस

कंपनी के मुताबिक, बाजार में हाई-क्वालिटी व हाई-डेफिनेशन डिजिटल कंटेंट तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता ऐसे टीवी की तलाश में हैं जो शानदार ऑडियो आउटपुट और इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी वाला एंटरटेनमेंट परोस सके. इसके लिए रिलायंस रिटेल के ऑडियो-ईएफएक्स ट्यूनिंग सॉफ्टवेयर और HARMAN के सहयोग से BPL होम थिएटर टीवी रेंज लॉन्च की है.

पूरी तरह मेड इन इंडिया

विश्वसनीय और किफायती एलईडी टीवी सेगमेंट में रिलायंस रिटेल मजबूती से अपने पैर जमा रहा है. लॉन्च की गई रेंज के सभी छह होम थिएटर पूरी तरह मेड इन इंडिया हैं. बीपीएल होम थिएटर एलईडी टीवी अब देश भर में इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, रिटेल आउटलेट्स और जियो मार्ट के साथ रिलायंस डिजिटल जैसे ईकॉमर्स मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध हैं. इन स्मार्ट टीवी को 32 इंच स्क्रीन और 43 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है और शुरुआती कीमत 15,490 रुपये है.

25 हजार में खरीदें 55 इंच का स्मार्ट टीवी, यहां मिलेगी बेस्ट डील

Flipkart Sale : आधे से भी कम दाम में मिल रही बड़ी स्क्रीन वाली टीवी, मौका छूट न जाए

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel