Reliance Jio IPO: दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance JIO) से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर के बाद एक बार फिर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)चर्चे में आ गई है. रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ को लेकर साल के शुरुआत में ही खबर आई थी कि मुकेश अंबानी अपने टेलिकॉम ब्रांच को शेयर मार्केट में लिस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स से लेकर हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि रिलायंस जियो का IPO मार्केट में कब आने वाला है?
यह भी पढ़ें: Jio ने करोड़ो यूजर्स का जीता दिल! 749 रुपये में पेश किया 72 दिनों वाला प्लान, चेक करें बेनिफिट्स
कब आएगा IPO?
वहीं, इस सवाल का जवाब अब रिलायंस जियो के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी (Head of Strategy) अंशुमान ठाकुर ने दे दिया है. हाल ही में, रिलायंस ने जनवरी से लेकर मार्च महीने तक के नतीजे जारी किए हैं. जिसमें कंपनी को काफी प्रॉफिट हुआ है. कंपनी को 26% तक का मुनाफा हुआ है. ऐसे में IPO को लेकर अंशुमान ठाकुर ने कहा कि, ‘फिलहाल कंपनी 5G यूजर बेस और उसके ग्रोथ पर फोकस कर रही है. ऐसे में अभी IPO को लेकर कुछ भी विचार नहीं किया जा रहा है. जब प्रक्रिया शुरू होगी तब बता दिया जाएगा.’ इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी IPO को मार्केट में लाने की तैयारी में जुटी हुई है. सही समय पर मुकेश अंबानी इसे मार्केट में ला सकते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर मार्केट में रिलायंस जियो का IPO सबसे बड़ा IPO हो सकता है. क्योंकि, जिस तेजी के साथ रिलायंस ने मार्केट में पकड़ बनाई है वैसे में इन्वेस्टर्स जियो के IPO में दिलचस्पी ले सकते हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें