26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reliance Jio ने बनाया रिकॉर्ड, 5G SA में लगायी लंबी छलांग, कई देश छूटे पीछे

Reliance Jio: भारतीय 5G SA नेटवर्क के विस्तार की तेज गति का श्रेय टेलीकॉम ऑपरेटरों के निवेश को दिया जा सकता है, जिसमें जियो सबसे आगे है.

Reliance Jio 5G SA: भारत ने 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क के रोलआउट में अमेरिका और यूरोप को पीछे छोड़ दिया है, और इसमें रिलायंस जियो की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है. Ookla की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत 52% 5G SA उपलब्धता के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन 80% के साथ शीर्ष पर है.

यूरोप में यह आंकड़ा मात्र 1% है, जो भारत की तेज प्रगति को दर्शाता है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5G SA की तेजी से बढ़ती उपलब्धता के पीछे जियो का आक्रामक नेटवर्क विस्तार और 700 MHz स्पेक्ट्रम का व्यापक उपयोग प्रमुख कारण हैं. इस लो-बैंड स्पेक्ट्रम ने देशभर में गहरी और विश्वसनीय कवरेज सुनिश्चित की है, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी 5G की पहुंच संभव हुई है.

5G SA डाउनलोड स्पीड में भी भारत आगे

भारत 5G SA डाउनलोड स्पीड में भी आगे है, जहां जियो की मदद से औसत स्पीड 260.71 Mbps तक पहुंच चुकी है. जिसकी तुलना में, चीन में 224.82 Mbps और जापान में 254.18 Mbps की स्पीड दर्ज की गई है, जबकि यूरोप में यह केवल 221.17 Mbps रही. भारतीय 5G SA नेटवर्क के विस्तार की तेज गति का श्रेय टेलीकॉम ऑपरेटरों के निवेश को दिया जा सकता है, जिसमें जियो सबसे आगे है.

कंपनी का ऑल-आईपी नेटवर्क और उन्नत टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम, भारत को वैश्विक 5G प्रतिस्पर्धा में एक सशक्त खिलाड़ी बना रहा है. Ookla की रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दिखाती है कि रिलायंस जियो भारत को 5G SA युग में अग्रणी बना रहा है, जिससे देश डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय लिख रहा है.

Mukesh Ambani दे रहे सिर्फ 699 रुपये में ये फोन, ऐसी डील फिर नहीं मिलेगी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel