22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्लिम डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F56 5G, चेक करें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy F56 5G Launch: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F56 लॉन्च कर दिया है. यह फोन अपनी स्लिम 7.2 मिमी डिज़ाइन और 120Hz की रिफ्रेश रेट वाले AMOLED+ डिस्प्ले के चलते खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है.

Samsung Galaxy F56 5G Launch: सैमसंग ने कल यानी 8 मई को अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F56 5G लॉन्च किया, जिसे कंपनी ने अब तक का सबसे पतला F सीरीज स्मार्टफोन बताया है. यह स्मार्टफोन महज 7.2 mm पतला है और इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें फ्लैगशिप-ग्रेड कैमरा, छह साल तक का एंड्रॉयड अपग्रेड सपोर्ट और एआई-आधारित एडिटिंग टूल्स शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं सैमसंग के इस नए फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में. 

Samsung Galaxy F56 5G की फीचर्स 

फोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, Vision Booster तकनीक, और 1,200 निट्स की हाई ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. 

फोन में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह डिवाइस One UI 7 पर रन करता है और कंपनी ने इसमें 6 जनरेशन तक Android अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है.

यह भी पढ़े: 17000 रुपये सस्ता मिल रहा realme GT 6, ऑफर बस आज तक

कैमरा सेटअप की बात करें तो, Galaxy F56 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है. फ्रंट में 12MP का HDR सेल्फी कैमरा मिलता है. इसमें कई AI आधारित इमेजिंग फीचर्स जैसे ऑब्जेक्ट इरेजर और एडिट सजेशन्स भी दिए गए हैं. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

Samsung Galaxy F56 5G की कीमत 

यह डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹27,999 रखी गई है, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹30,999 तय की गई है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel