23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung की होली सेल में 60% तक सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन, टैबलेट और टीवी

Samsung Holi Sale: होली आने वाली है और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स से पहले सैमसंग प्रोडक्ट्स पर सेल शुरू है. इसमें स्मार्टफोन से लेकर टीवी तक सस्ते में खरीद सकते हैं.

Samsung Holi Sale: होली को लेकर सैमसंग ने सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल में Galaxy Smartphones, Galaxy Tablets, Galaxy Books और TV जैसे प्रोडक्ट्स पर तगड़ी छूट मिल रही है. 15 मार्च से शुरू हुई यह सेल, 26 मार्च तक जारी रहेगी. सैमसंग होली सेल की बेजोड़ डील्स का फायदा उठाकर ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप और कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदारी कर सकते हैं.

Galaxy स्मार्टफोन्स पर ऑफर

सैमसंग होली सेल के बारे में कंपनी ने कहा है कि चुनिंदा गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट है. इनमें Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 और पिछले साल आये फ्लैगशिप मॉडल्स Galaxy S23 Ultra और Galaxy S23 शामिल हैं. वहीं, Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 जैसे Samsung Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर भी ग्राहक ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे.

Best Phones: 25000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स पर डालें एक नजर

TV और Monitors पर तगड़े ऑफर्स

Samsung QLED और Neo-QLED TV के चुनिंदा मॉडल्स पर 48 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका है. वहीं, चुनिंदा टीवी मॉडल्स पर 15,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस लिया जा सकता है. इसके साथ ही, चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक का भी लाभ पा सकते हैं. वहीं, कंपनी कई टैबलेट्स और वॉच पर भी आकर्षक ऑफर्स दे रही है.

Samsung Holi Ai Re
Samsung की होली सेल में 60% तक सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन, टैबलेट और टीवी 3

Galaxy Book पर भी ऑफर्स

Samsung की नयी Galaxy Book 4 Series समेत Galaxy Book लैपटॉप्स पर ग्राहक होली सेल में 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट ले सकते हैं. आपको बता दें कि सैमसंग की नयी Galaxy Book 4 Series में Galaxy Book 4 Pro, Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 360 जैसे मॉडल्स शामिल हैं.

Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel