26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung TV Offer: 55 इंच स्मार्ट टीवी खरीदो और 43 इंच वाला बिल्कुल फ्री पाओ

Samsung दे रहा है 55 इंच TV खरीदने पर 43 इंच का स्मार्ट टीवी फ्री. जानिए ऑफर की पूरी डिटेल और कीमतें.

अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो Samsung ने आपके लिए एक जबरदस्त डील लॉन्च की है. साउथ कोरिया की इस दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ने ग्राहकों को एक बेहद आकर्षक ऑफर दिया है, जिसके तहत आप एक 55 इंच का प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदने पर 43 इंच का स्मार्ट टीवी बिलकुल फ्री पा सकते हैं.

यह लिमिटेड पीरियड ऑफर सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है और इसे लेकर काफी यूजर्स में एक्साइटमेंट है. चलिए जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर की पूरी डिटेल.

क्या है Samsung का धमाकेदार ऑफर?

ऑफर 1: OLED S90D 4K Smart AI TV (55 इंच)

  • M.R.P.: ₹1,89,900
  • ऑफर प्राइस: ₹1,63,990
  • इंस्टेंट डिस्काउंट: ₹7,000
  • कैशबैक: Samsung Axis Bank Credit Card से 10% तक
  • ईएमआई ऑप्शन: ₹7,951/महीना से शुरू

फ्री में मिलेगा

  • 43 इंच QLED Smart TV जिसकी कीमत ₹51,990 है

ऑफर 2: QLED LS03D 4K “The Frame” TV (55 इंच)

  • M.R.P.: ₹1,19,900
  • ऑफर प्राइस: ₹97,990
  • इंस्टेंट डिस्काउंट: ₹5,000
  • कैशबैक: 10% Samsung Axis Card से
  • ईएमआई ऑप्शन: ₹4,751/महीना से शुरू

यह भी पढ़ें: 12000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, कीमत जान गदगद हो जाएगा दिल

यह भी पढ़ें: 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, फीचर्स भी चकाचक

फ्री में मिलेगा

  • 43 इंच FHD Smart TV (UA32T4350BKXXL) जिसकी कीमत ₹24,900 है

ऑफर की वैलिडिटी

इस धमाकेदार डील का फायदा उठाने के लिए आपके पास सिर्फ 7 दिन का समय है.

कहां से खरीदें?

यह ऑफर सिर्फ Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट और कुछ चुनिंदा रिटेलर्स पर उपलब्ध है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग

यह भी पढ़ें: टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा! महिला ने कहा – “कंपनी ने भी ऐसा ही समझा मुझे”

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel